राष्ट्रीय खादी ग्रामोद्योग मेला से गरीब तबके के लोगों को ज्यादा फायदा मिलता है. क्योंकि मेला के माध्यम से हैंडलूम, हैंडीक्राफ्ट तथा दैनिक उपयोग वाली वस्तुओं की बिक्री की जा रही है.
सुपौल : 13 दिवसीय राष्ट्रीय व्यापार मेला एक्सपो का आयोजन भागलपुर के रेशम बुनकर खादी ग्रामोद्योग संघ के तत्वावधान में गुरुवार से किया जा रहा है. गांधी मैदान में आयोजित मेला का शुभारंभ डीएम बैद्यनाथ प्रसाद यादव ने किया.
इससे पूर्व कार्यक्रम समन्वयक सब्बीर अहमद द्वारा डीएम व आइसीडीएस डीपीओ अरुण कुमार को बुके व चादर प्रदान कर सम्मानित किया गया. डीएम ने कहा कि इस तरह के मेला से गरीब तबके के लोगों को ज्यादा फायदा मिलेगा. क्योंकि मेला के माध्यम से हैंडलूम, हैंडीक्राफ्ट तथा दैनिक उपयोग वाली वस्तुओं की बिक्री की जा रही है. इसमें गरीब लोग जो हथकरघा, रेशम बुनकर, कुटीर गृह उद्योग, छोटे-छोटे उद्योग लगा कर अपना जीवन यापन कर रहे हैं, उन लोगों के द्वारा भी इस मेला में स्टॉल लगा कर अपने सामान की बिक्री की जा रही है. इस उद्योग मेले से कई परिवार की गृहस्थी चलती है. डीएम ने कहा कि वर्तमान परिप्रेक्ष्य में सभी के लिए नौकरी मिलना आसान नहीं है. ऐसे में ग्रामोद्योग को बढ़ावा मिलने से लोगों में स्वरोजगार बढ़ेगा.
डीएम ने शराबबंदी अभियान के तहत 21 जनवरी को आयोजित होने वाले मानव शृंखला निर्माण को लेकर भी अधिक से अधिक संख्या में लोगों से शामिल होने का आह्वान किया. वही संघ के कार्यक्रम समन्वयक श्री अहमद ने कहा कि मेला का मुख्य उद्देश्य है व्यापारियों, उद्यमियों तथा उपभोक्ताओं के एक सीधा व विस्तृत बाजार उपलब्ध कराना है. मेला के माध्यम से स्थानीय लोगों को इस इलाके में भी बेहतर नौकरी उपलब्ध करायी जा सकती है.
वही डीपीओ ने कार्यक्रम की सराहना की. मंच संचालन संघ के जनसंपर्क पदाधिकारी ऋषिराज सिंह ने किया. मौके पर संध्या काल में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. इस अवसर पर सदर थानाध्यक्ष राजेश्वर सिंह, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष नागेंद्र नारायण ठाकुर, शत्रुध्न प्रसाद यादव, रंजू झा आदि मौजूद थे.