22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कद्दू में ब्लेड ले जानेवाला पकड़ाया

वीरपुर : वह जेल ब्रेक कराने के प्रयास में आया था, लेकिन किस्मत ने धोखा दिया तो खुद जेल की सलाखों में कैद हो गया. मामला वीरपुर उपकारा का है, जहां जेल कर्मियों की सजगता से ना सिर्फ जेल ब्रेक का प्रयास असफल किया गया. बल्कि इस प्रयास के लिये पहुंचे मुलाकाती को भी गिरफ्तार […]

वीरपुर : वह जेल ब्रेक कराने के प्रयास में आया था, लेकिन किस्मत ने धोखा दिया तो खुद जेल की सलाखों में कैद हो गया. मामला वीरपुर उपकारा का है, जहां जेल कर्मियों की सजगता से ना सिर्फ जेल ब्रेक का प्रयास असफल किया गया. बल्कि इस प्रयास के लिये पहुंचे मुलाकाती को भी गिरफ्तार कर उसी कारा में बंद कर दिया गया. दरअसल रविवार को वीरपुर स्थित उपकारा में करजाइन थाना क्षेत्र के हरिराहा निवासी हरि झा का पुत्र मिंटू कुमार झा जेल में बंद कैदी रिंकू सिंह, रिंकू मेहता व अनिल कुमार साह से मिलने पहुंचा था. उसने कैदियों को एक झोले में रखा सब्जी देने की बात कही और कारा परिसर के अंदर प्रवेश कर गया.

लेकिन शुरुआती जांच में ही तैनात कर्मियों को शक हुआ. झोले में दो कद्दू, गोभी और धनिया पत्ता रखा हुआ था. लेकिन जेल के सिपाही अरूण कुमार गौतम व जयदेव यादव ने जब जेल मैनुअल के हिसाब से झोले की जांच की तो कद्दू में एक जगह छेद नजर आया. शक के आधार पर जब तहकीकात की गयी तो छेद से लोहे का बना आरी ब्लेड बरामद हुआ. जिसके बाद सिपाहियों ने तत्काल ही सहायक जेल अधीक्षक मिथिलेश कुमार को आशय की जानकारी दे दी गयी.

इसके बाद उक्त मुलाकाती को तत्काल कब्जे में ले लिया गया. वहीं वीरपुर थाना पुलिस को आशय की सूचना दी गयी. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया. वहीं मामले को लेकर थाना कांड संख्या 325/16 दर्ज किया गया. थानाध्यक्ष सुरेश कुमार राम ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त को आवश्यक प्रक्रिया पूरी करने के बाद सोमवार को न्यायिक हिरासत में वीरपुर उपकारा भेज दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें