सुपौल : जिला मुख्यालय स्थित मंगलवार को रजनीगंधा पान मसाला व्यवसायी के प्रतिष्ठान पर आयकर विभाग की टीम पहुंची. इसकी खबर फैलते ही अन्य थोक व खुदरा विक्रेताओं के होश उड़ गये. कई दुकानदारों ने प्रतिष्ठानों को समय से पूर्व बंद कर निकल पड़े. मालूम हो कि रजनीगंधा पान मसाला के थोक विक्रेता जगरनाथ चौधरी काफी समय से व्यवसाय से जुड़े रहे हैं.
Advertisement
आयकर टीम पहुंची सुपौल, व्यवसायियों में हड़कंप
सुपौल : जिला मुख्यालय स्थित मंगलवार को रजनीगंधा पान मसाला व्यवसायी के प्रतिष्ठान पर आयकर विभाग की टीम पहुंची. इसकी खबर फैलते ही अन्य थोक व खुदरा विक्रेताओं के होश उड़ गये. कई दुकानदारों ने प्रतिष्ठानों को समय से पूर्व बंद कर निकल पड़े. मालूम हो कि रजनीगंधा पान मसाला के थोक विक्रेता जगरनाथ चौधरी […]
कयास लगाया जा रहा है कि जगरनाथ द्वारा लेखाजोखा का समुचित तरीके से संधारण नहीं किया जा रहा था. इस कारण आयकर विभाग की टीम उक्त प्रतिष्ठान पर पहुंची है. गौरतलब हो कि आयकर की टीम भागलपुर से जिला मुख्यालय पहुंची, जहां रजनीगंधा के बडे व्यवसायी की दुकान पहुंच स्थानीय प्रशासन को जानकारी दी. जहां प्रशासन द्वारा भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गयी. ताकि जांच पड़ताल कार्य में किसी प्रकार का व्यवधान न हो.
इधर, पुलिस की सक्रियता के बची चल रहे जांच कार्य के दौरान टीम में शामिल अधिकारी मीडिया से परहेज बरतते रहे. वहीं आयकर विभाग की टीम व्यवसायी के दुकान से लेकर गोदाम समेत अन्य खाताबही को पूरी तरह खगालने में जुटी थी.
दुकानदार को हार्ट अटैक, भरती: आयकर अधिकारियों द्वारा पूछताछ के दौरान जगरनाथ को हार्ट अटैक हुआ. तत्काल ही श्री चौधरी सदर अस्पातल में भरती कराया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है. गौरतलब है कि नोटबंदी के बाद सुपौल में आयकर विभाग द्वारा यह पहली कार्रवाई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement