भारत में मौखिक परंपरा प्राचीन काल से ही चली आ रही है. वेद व साहित्य भी इसी परंपरागत गुरु-शिष्यों के माध्यम से आगे बढ़ता रहा है.
Advertisement
भगैत को लिपिबद्ध कराना जरूरी
भारत में मौखिक परंपरा प्राचीन काल से ही चली आ रही है. वेद व साहित्य भी इसी परंपरागत गुरु-शिष्यों के माध्यम से आगे बढ़ता रहा है. सुपौल : लोक गाथा भगैत समाज के किसी वर्ग या व्यक्ति विशेष से संबंधित नहीं है बल्कि संपूर्ण समाज की धरोहर है. इसका सीधा ताल्लुकात जन साधारण की मौखिक […]
सुपौल : लोक गाथा भगैत समाज के किसी वर्ग या व्यक्ति विशेष से संबंधित नहीं है बल्कि संपूर्ण समाज की धरोहर है. इसका सीधा ताल्लुकात जन साधारण की मौखिक परंपराओ से होती है. उक्त बातें जिला मुख्यालय स्थित गांधी मैदान परिसर में रविवार को अखिल भारतीय लोक गाथा भगैत महासभा की बैठक को संबोधित करते हुए महासभा प्रवक्ता-सह-लोहिया यूथ
ब्रिगेड के प्रदेश संयोजक डॉ अमन कुमार ने कही. डॉ. कुमार ने कहा कि मुलगैन व पंजियार अपनी गाथा के माध्यम से लोक जीवन का संपूर्ण चित्र श्रोताओं के सामने लाकर सत्य व न्याय का मार्ग दिखाता रहा है. भारत में मौखिक परंपरा प्राचीन काल से ही चली आ रही है. वेद व साहित्य भी इसी परंपरागत गुरु-शिष्यों के माध्यम से आगे बढ़ता रहा. जिसे कालक्रम के अनुसार लिपिबद्ध किया गया. डॉ कुमार ने कहा कि साहित्यकार व लेखक ने लोक गाथा भगैत के तरफ अपना ध्यान केंद्रित नहीं दिया.
जिस कारण भगैत को लिपिबद्ध नहीं कराया जा सका है.
बताया कि इस दिशा में महासभा के द्वारा संपादक मंडल तथा विषय वस्तु निष्कर्ष मंडल तैयार कर वृहत कार्य करने का निर्णय लिया गया है. डॉ कुमार ने कहा कि इस मसले पर आगामी बैठक 22 जनवरी 2017 को जिला मुख्यालय स्थित बीबीसी कॉलेज परिसर में होगी. बताया कि उक्त बैठक की अध्यक्षता वार्षिक सभापति घिनाय यादव एवं संचालन संत जय नारायण यादव के द्वारा किया गया. बैठक में मासिक बैठक में वार्षिक सभापति घिनाय यादव, संत श्री जयनारायण यादव, उपसभापति अनंत लाल यादव,सचिव भुवनेश्वर यादव, संयुक्त सचिव परमेश्वरी यादव, कोषाध्यक्ष-रघुनंदन यादव,लक्ष्मी यादव, गजेंद्र यादव,चंदेश्वरी यादव,मासिक सभापति-खट्टर यादव, रामखेलावन यादव, याधुनंदन यादव, कुमोद यादव,रामचंद्र यादव, फुलेंद्र यादव,राजेंद्र यादव, गंगा बाबू, पंजियार-राजकुमार,रवींद्र यादव, लालो यादव, शंकर यादव, महात्मा विशेस्वर यादव, मासिक उपसभापति-जीतन यादव, सुभाक्लाल यादव, मुलगैन-दीपनारायण यादव, विंदेश्वरी यादव, विजेंद्र राम, शिवचंद्र यादव आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement