छातापुर : थाना क्षेत्र के लालगंज पंचायत वार्ड नंबर 12 स्थित चौहान टोला में शुक्रवार की रात अलाव से लगी आग ने दो परिवार का घर जल गया. इस घटना में हजारों की संपत्ति के नुकसान होने का अनुमान है. सूचना के बाद शनिवार को राजस्व कर्मी घटना स्थल पर पहुंचे और क्षति का जायजा लिया. पीड़ित परिवारों ने घटना की जानकारी अंचल कार्यालय व थाना को दी. अलाव की चिंगारी ने अनिता देवी पति पवन सिंह एवं राजकुमार सिंह के घरों को अपनी चपेट में ले लिया.
आग की लपटे देखते ही घरों से लोग निकलकर और शोर मचाया. शोर सुनकर जमा हुए ग्रामीणों ने भारी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. लेकिन तब तक दोनों परिवार के घर सहित अनाज, वस्त्र, फर्नीचर, सरकारी दस्तावेज सहित सभी घरेलू सामग्री जलकर नष्ट हो गया. दोनों पीड़ित परिवार को सरकारी स्तर से मिलने वाली तत्काल सहायता उपलब्ध नहीं कराया जा सका था.