27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रतियोगिता में चयनित प्रतिभागियों को किया जायेगा सम्मानित

सुपौल : उत्पाद व मद्य निषेध विभाग के सौजन्य व शिक्षा विभाग के सहयोग से स्थानीय सुपौल उच्च माध्यमिक विद्यालय के सभागार में मंगलवार को जिला स्तरीय निबंध लेखन व चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें जिले के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया. प्रतियोगिता के दौरान सभी प्रतिभागियों में उत्साह का माहौल […]

सुपौल : उत्पाद व मद्य निषेध विभाग के सौजन्य व शिक्षा विभाग के सहयोग से स्थानीय सुपौल उच्च माध्यमिक विद्यालय के सभागार में मंगलवार को जिला स्तरीय निबंध लेखन व चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें जिले के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया.

प्रतियोगिता के दौरान सभी प्रतिभागियों में उत्साह का माहौल था. प्रतियोगिता का डीइओ मो हारुण, उत्पाद अधीक्षक किशोर कुमार साह, डीपीओ राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा व साक्षरता अमर भूषण, साक्षर भारत मिशन के मुख्य कार्यक्रम समन्वयक उपेंद्र प्रसाद मंडल ने मॉनिटरिंग किया. मौके पर उत्पाद अधीक्षक ने कहा कि विभागीय निर्देशानुसार शिक्षा विभाग के सहयोग से बच्चों के बीच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. उक्त प्रतियोगिता के दोनों विधाओं से निर्णायक मंडली द्वारा तीन-तीन प्रतिभागियों का चयन किया जाना है.

श्री साह ने बताया कि चयनित प्रतिभागियों को 26 नवंबर को समाहरणालय स्थित टीसीपी भवन में जिला पदाधिकारी व विशिष्ट अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा. इस प्रतियोगिता के दोनों विधाओं में अव्वल स्थान पर रहे प्रतिभागियों को एक-एक हजार मूल्य के महापुरुषों के जीवनी से संबंधित पुस्तक उपहार स्वरूप प्रदान किया जायेगा. साथ ही दूसरे स्थान पाने वाले छात्रों को 750 रुपये मूल्य के तथा तीसरे स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को 500 रुपये मूल्य की पुस्तक दिया जायेगा.

चार सदस्यीय कमेटी गठित
डीइओ मो हारुण ने बताया कि इस तरह के प्रतियोगिता के आयोजन से बच्चों का आत्मविश्वास व इच्छा शक्ति मजबूत होती है. बच्चों के समेकित विकास के लिए विद्यालय प्रधान व अभिभावक बढ़ चढ़ कर प्रतियोगिता में शामिल करवायें. इस तरह की प्रतियोगिता में हार व जीत नहीं होती है. बल्कि बच्चों का स्तर मजबूत होता है.
कार्यक्रम समन्वयक उपेंद्र प्रसाद मंडल ने कहा कि डीइओ के निर्देशन में उत्पाद व मद्य निषेध विभाग के सौजन्य से प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया है. प्रतियोगिता में प्रतिभागियों के चयन की प्रक्रिया के लिए चार सदस्यीय कमेटी को जिम्मेदारी दी गयी है. निर्णायक मंडल में सेवानिवृत्त शिक्षक सत्य नारायण चौधरी, सीता राम मंडल, शिक्षिका सुषमा श्रेष्ठा व कला प्रेमी अरविंद भारती शामिल है. कार्यक्रम समन्वयक शिव नारायण निराला, सुनील कुमार सहयोग प्रदान कर रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें