सुपौल : उत्पाद व मद्य निषेध विभाग के सौजन्य व शिक्षा विभाग के सहयोग से स्थानीय सुपौल उच्च माध्यमिक विद्यालय के सभागार में मंगलवार को जिला स्तरीय निबंध लेखन व चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें जिले के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया.
प्रतियोगिता के दौरान सभी प्रतिभागियों में उत्साह का माहौल था. प्रतियोगिता का डीइओ मो हारुण, उत्पाद अधीक्षक किशोर कुमार साह, डीपीओ राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा व साक्षरता अमर भूषण, साक्षर भारत मिशन के मुख्य कार्यक्रम समन्वयक उपेंद्र प्रसाद मंडल ने मॉनिटरिंग किया. मौके पर उत्पाद अधीक्षक ने कहा कि विभागीय निर्देशानुसार शिक्षा विभाग के सहयोग से बच्चों के बीच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. उक्त प्रतियोगिता के दोनों विधाओं से निर्णायक मंडली द्वारा तीन-तीन प्रतिभागियों का चयन किया जाना है.
श्री साह ने बताया कि चयनित प्रतिभागियों को 26 नवंबर को समाहरणालय स्थित टीसीपी भवन में जिला पदाधिकारी व विशिष्ट अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा. इस प्रतियोगिता के दोनों विधाओं में अव्वल स्थान पर रहे प्रतिभागियों को एक-एक हजार मूल्य के महापुरुषों के जीवनी से संबंधित पुस्तक उपहार स्वरूप प्रदान किया जायेगा. साथ ही दूसरे स्थान पाने वाले छात्रों को 750 रुपये मूल्य के तथा तीसरे स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को 500 रुपये मूल्य की पुस्तक दिया जायेगा.