23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जीविका दीदियों का संकुल स्तरीय संघ गठित

रैली में शािमल लोग. मरौना : प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ललमिनियां पंचायत स्थित लालपुर गांव में बैठक आयोजित कर जीविका प्रथम संकुल स्तरीय संघ का गठन मंगलवार को किया गया. जिसमें 21 संगठन के दीदियों ने भाग लिया. जीविका के जिला प्रतिनिधि मो गुलाम केशर, प्रशिक्षक व बीपीएम संजय कुमार झा को कदमाहा पंचायत के सीएम […]

रैली में शािमल लोग.

मरौना : प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ललमिनियां पंचायत स्थित लालपुर गांव में बैठक आयोजित कर जीविका प्रथम संकुल स्तरीय संघ का गठन मंगलवार को किया गया. जिसमें 21 संगठन के दीदियों ने भाग लिया. जीविका के जिला प्रतिनिधि मो गुलाम केशर, प्रशिक्षक व बीपीएम संजय कुमार झा को कदमाहा पंचायत के सीएम ने फूलों का गुलदस्ता समर्पित कर स्वागत किया. मौके पर जिला प्रतिनिधि ने कहा कि ये समूह आप लोगों का है. इसे सुचारू रूप से चलाना आपका कर्तव्य बनता है.
उन्होंने कहा कि प्रतिनिधि इकाई का गठन इस बैठक के माध्यम से किया जाना है, जिसमें 21 संगठन के जीविका दीदियों के द्वारा अध्यक्ष, सचिव व कोषाध्यक्ष का चुनाव किया जायेगा. प्रखंड क्षेत्र में स्वयं सहायता समूह को और तेजी देने की जरूरत है. बीपीएम संजय कुमार झा ने उपस्थित जीविकाओ के दीदियों को संबोधित करते हुए कहा कि जीविका के तहत जितने भी संगठन चलाये जा रहे हैं, प्रतिनिधि इकाई की कार्यशैली उन सभी से अलग होगी.
सीएलएफ इकाइयों में महत्त्वपूर्ण कार्य दीदियों के द्वारा ही किया जायेगा. हर एक गांव में अपना उत्पादन होगा. इस बैठक में सरोजाबेला ,बेलही, ललमनियां व कदमाहा पंचायत के सैकड़ों जीविका दीदियों ने भी विचार व्यक्त किये. वहीं क्षेत्रीय समन्वयक माधवनन्द झा ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा की स्वयं सहायता समूह में जुड़ने से दीदियों की आर्थिक स्थिति मजबूत हुई है.
वहीं आरडीओ सुशील कुमार ने बैठक में उपस्थित कदमाहा व बेलही पंचायत को खुले में शौच मुक्त बनाने के लिए उपस्थित दीदियों से सहयोग करने की बात कही. मौके पर विनीता कुमारी, डौली गुप्ता, हरेराम शर्मा, राकेश रोशन, आंबेडकर यादव, संजीव कुमार, कृष्णदेव, सुनील, आरती, रवीना ,लाल बाबू लाल, अंजू कुमारी उपस्थित थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें