फसल कटवाते व तैयार करवाते डीएम व अन्य.
सुपौल : सदर प्रखंड स्थित कर्णपुर पंचायत के खरैल गांव में श्रीविधि से लगाये गये धान के खेतों से 10 मीटर लंबा व पांच मीटर चौड़ी फसल का क्रॉप कटिंग करवाया गया. जिला पदाधिकारी बैद्यनाथ यादव की उपस्थिति में कटवाकर तैयार कराये गये फसल का वजन 24 किलो 710 ग्राम पाया गया. मौके पर उपस्थित जिला सांख्यिकी पदाधिकारी भीम शर्मा ने बताया कि जिले में निर्धारित मापदंड द्वारा चयनित प्रति पंचायत पांच-पांच खेतों से यानी 905 स्थलों पर श्रीविधि से लगाये गये धान की फसल का क्रॉप कटिंग किया जाना है. तकरीबन 350 से अधिक खेतों में क्रॉप कटिंग कराया गया है. शेष स्थलों पर जल्द ही कार्य पूरा कर लिया जायेगा.
श्रीविधि से लगाये गये धान के अधिक पैदावार से किसानों के चेहरे पर खुशी का ठिकाना नहीं है.
मौके डीएओ प्रवीण कुमार झा, डीसीओ पंकज कुमार झा, बीडीओ गौतम आर्य, बीएओ शिवनाथ झा, मुखिया मो तजमुल हुसैन, किसान सलाहकार आसिफ इकबाल, बीमा कंपनी के प्रतिनिधि विवेक सिंह आदि मौजूद थे.