अनुश्रवण सह निगरानी समिति की बैठक में विभिन्न मुद्दों पर किया गया विचार
Advertisement
बाढ़ प्रभावित परिवारों को दी जायेगी अनुदान राशि
अनुश्रवण सह निगरानी समिति की बैठक में विभिन्न मुद्दों पर किया गया विचार फसल क्षति अनुदान राशि का भी किया गया अनुमोदन सुपौल : सदर प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित टीसीपी भवन में गुरुवार को प्रखंड अनुश्रवण सह निगरानी समिति की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता प्रमुख मिलन देवी ने की. बैठक में विकास संबंधी विभिन्न विषयों […]
फसल क्षति अनुदान राशि का भी किया गया अनुमोदन
सुपौल : सदर प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित टीसीपी भवन में गुरुवार को प्रखंड अनुश्रवण सह निगरानी समिति की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता प्रमुख मिलन देवी ने की. बैठक में विकास संबंधी विभिन्न विषयों एवं समस्याओं पर विचार किया गया. बैठक में मुख्य रूप से बाढ़ पीड़ितों के बीच राहत वितरण को लेकर चर्चा की गयी
. साथ ही सामान्य राहत वितरण के लिए बाढ़ प्रभावित परिवारों की सूची का अनुमोदन किया गया. प्रमुख ने बताया कि अनुमोदन के आधार पर लाभुकों की सूची सरकार को भेजी जायेगी. जिसके बाद प्रभावित परिवारों को आपदा अनुदान राशि का लाभ प्राप्त हो जायेगा. प्रमुख मिलन देवी व प्रभारी सीओ रमेश कुमार सिंह ने बताया कि सरकार द्वारा अब तक राशि प्राप्त नहीं हुई है. राशि मिलते ही सभी प्रभावित
परिवारों के बीच राशि का वितरण किया जायेगा. तैयार की गयी सूची में तेलवा पंचायत के 2018 परिवार शामिल हैं. जबकि बलवा पंचायत में 1634, गोपालपुर सिरे में 2521, घूरण में 1370, बैरिया में 840, बकौर में 188, बसबिट्टी में 180 तथा रामदतपट्टी पंचायत में 182 बाढ़ प्रभावित परिवारों की सूची तैयार की गयी है. अनुश्रवण की बैठक में फसल क्षति अनुदान पर भी चर्चा की गयी. साथ ही फसल क्षति का अनुमोदन भी किया गया. मौके पर प्रखंड उप प्रमुख जितेंद्र कुमार साह सहित सभी पंचायतों के मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, अंचल प्रधान सहायक अरविंद कुमार सहित अन्य जन प्रतिनिधि व कर्मी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement