17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भ्रष्टाचार के विरुद्ध आवाज उठाने वालों पर कार्रवाई, लगायी गुहार

निर्मली : मनरेगा योजना में मजदूरों की जगह जेसीबी व ट्रैक्टर से कार्य कराये जाने का विरोध करना मरौना प्रखंड अन्तर्गत हरड़ी पंचायत स्थित दानापुर गांव के शिकायत कर्ता ग्रामीणों को भारी पड़ गया. मालूम हो कि विगत बुधवार को मशीन परसौनी गांव को जोड़ने वाली पुरानी सड़क में ब्रह्मोत्तर के समीप जेसीबी मशीन से […]

निर्मली : मनरेगा योजना में मजदूरों की जगह जेसीबी व ट्रैक्टर से कार्य कराये जाने का विरोध करना मरौना प्रखंड अन्तर्गत हरड़ी पंचायत स्थित दानापुर गांव के शिकायत कर्ता ग्रामीणों को भारी पड़ गया. मालूम हो कि विगत बुधवार को मशीन परसौनी गांव को जोड़ने वाली पुरानी सड़क में ब्रह्मोत्तर के समीप जेसीबी मशीन से कार्य कराते हुए पकड़ा गया.

जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने थाने में की थी. परन्तु मामला तब उल्टा पड़ गया जब जेसीबी चालक ने ग्रामीणों ने विरुद्ध ही रंगदारी मांगने व मारपीट करने का मामला मरौना थाना में दर्ज करा दिया. जिसे लेकर ग्रामीणों ने अनुमंडल पदाधिकारी को आवेदन देते हुए न्याय की गुहार लगायी है. आवेदन में कहा कि गत 19 अक्तूबर को हम ग्रामीणों ने मनरेगा योजना के तहत निमार्णधीन सड़क पर जेसीबी मशीन से तिलयुगा नदी से मिट्टी काटते देख इसकी शिकायत थाना में की थी और जेसीबी मशीन को एएसआई कामेश्वर पासवान के सुपुर्द कर दिया था परन्तु उक्त जेसीबी को बिना किसी जांच के ही छोड़ दिया गया.

उल्टे शिकायतकर्ता ग्रामीणों के विरुद्ध ही थाने में मामला दर्ज करा दिया. ऐसी स्थिति में कोई आम नागरिक कैसे अन्याय का विरोध कर सकेगा. ग्रामीण अशोक कुमार भारती, महेन्द्र मंडल, योगेन्द्र मंडल, गंगाराम मंडल, रामबालक यादव, चंदन कुमार मंडल, श्रीराम मंडल, रामावतार मंडल आदि ने अनुमंडल पदाधिकारी से न्याय दिलाने व कार्रवाई करने की मांग की है. वहीं अनुमंडल पदाधिकारी अरूण कुमार सिंह ने आवेदनकर्ताओं को आश्वासन देते हुए कहा है कि मामले की जांच की जायेगी और जांचोपरान्त दोषी को बख्सा नहीं जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें