छातापुर : मतदाता पहचान पत्र में अंकित उम्र से छेड़छाड़ कर वृद्धावस्था पेंशन लाभ पाने के लिए आवेदन जमा करना अवैध लाभुकों को महंगा पड़ा. त्रिवेणीगंज के एसडीओ अरविंद कुमार ने फर्जीवाड़ा करने वाले ऐसे पांच आवेदक भीमपुर निवासी फगुनी देवी, दुलारी देवी भट्टावारी, महम्मदगंज निवासी सुदमी देवी, शिव नारायण भगत सहित अन्य पर प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश बीडीओ को दिया. एसडीओ ने बीडीओ वेश्म में जानकारी देते हुए बताया कि वे शनिवार को आरटीपीएस काउंटर का निरीक्षण किया,
जहां उन्होंने पाया कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन के तहत वृद्धावस्था पेंशन का लाभ पाने के लिए आरटीपीएस काउंटर पर जमा किये गये आवेदन में संलग्न मतदाता पहचान पत्र के साथ छेड़छाड़ की गयी है. पहचान पत्र में अंकित उम्र से छेड़छाड़ कर 60 या उससे अधिक कर दिया गया है, जिसका खुलासा मतदाता सूची 2016 से मिलान करने के बाद हुआ. बताया कि इस संदर्भ में उन्हें शिकायत मिल रही थी कि अवैध लाभुक बिचौलिया व आरटीपीएस कर्मी के सहयोग से आवेदन जमा करने में सफल हो जाता है.