सिमराही : राघोपुर थाना क्षेत्र के गणपतगंज धोबियाही टोला निवासी मो अकबर के घर में अचानक आग लगने से उनके घर में रखे सभी सामान जल गये. जानकारी अनुसार राघोपुर प्रखंड के धरहरा गणपतगंज धोबियाही टोला के वार्ड नंबर छह निवासी मो अकबर ने मंगलवारर की संध्या मवेशी को मच्छर से बचाने के लिए सूखी घास का अलाव लगाया था. इसी से घटना हुई. आग लगने की सूचना पर गणपतगंज बाजार व आस पड़ोस के लोग आग बुझाने के लिये घटना स्थल पहुंचे,
लेकिन आग की तेज लपट के आगे किसी की नहीं चली और मो अकबर का सब कुछ जल गया. दमकल देरे आने के कारण आग पर काबू नहीं पाया गया. प्रत्यक्षदर्शी समाज सेवी वीरू मालाकार धरहरा पंचायत के मुखिया रामचन्दर शर्मा ने बताया कि अग्निशमन कार्यालय सूचना दी गयी, लेकिन दमकल आने तक सब कुछ जल चुका था. पीड़ित ने आवेदन देकर अंचलाधिकारी से सहायता देने की मांग की है.