36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हंगामेदार रही पंचायत समिति की बैठक, योजनाओं में गड़बड़ी का हुआ खुलासा

किसनपुर : प्रखंड कार्यालय स्थित सभा भवन में प्रखंड पंचायत समिति की बैठक सोमवार को प्रखंड प्रमुख विजय कुमार यादव की अध्यक्षता में हुई. बैठक में कई विभागीय पदाधिकारी अनुपस्थित थे. इस पर सदस्यों ने असंतोष व्यक्त किया. वहीं अनुपस्थित पदाधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई का निर्णय लिया गया. बैठक के प्रारंभ में बीडीओ गोपाल कृष्णन […]

किसनपुर : प्रखंड कार्यालय स्थित सभा भवन में प्रखंड पंचायत समिति की बैठक सोमवार को प्रखंड प्रमुख विजय कुमार यादव की अध्यक्षता में हुई. बैठक में कई विभागीय पदाधिकारी अनुपस्थित थे. इस पर सदस्यों ने असंतोष व्यक्त किया. वहीं अनुपस्थित पदाधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई का निर्णय लिया गया. बैठक के प्रारंभ में बीडीओ गोपाल कृष्णन ने बताया कि पूर्व में 20 योजनाएं अग्रिम रूप से ली गयी है. इस संबंध में अभिकर्ताओं को दो-दो बार नोटिस के माध्यम से आगाह किया गया है. जिसकी जानकारी डीएम व जिला पंचायती राज पदाधिकारी को भी दी गयी है.

उन्होंने योजनाओं में गड़बड़ी की बात स्वीकार करते कहा कि संबंधित अभिकर्ताओं को 14 प्रतिशत ब्याज के साथ राशि जमा करने का आदेश दिया गया है. इसके बाद चार योजनाओं का समायोजन हुआ है तथा कई योजनाओं में स्थल पर कोई कार्य नहीं हुआ है. बैठक को संबोधित करते सदस्य बेचन यादव ने वर्ष 2006 से लेकर अब तक वृद्धा अवस्था पेंशन तथा इंदिरा आवास योजना में गड़बड़ी की आशंका जाहिर करते हुए जांच की मांग की है. सदस्यों ने इसका पुरजोर तरीके से समर्थन किया.

सदस्य राधेश्याम यादव ने आरोप लगाया कि एक भी इंदिरा आवास सहायक कार्य रहीं कर रहे हैं. जिसके कारण जांच का कार्य अवरुद्ध है. वहीं सदस्य दिनेश यादव ने बताया कि कई साल से लाभुकों को वृद्धा पेंशन नहीं मिल पाया है. जिसके कारण वे दर-दर भटक रहे हैं. सदस्यों ने वृद्धा पेंशन नहीं मिलने की जानकारी पर अपना रोष प्रकट किया. साथ ही पेंशन के तत्काल भुगतान की मांग की. सदस्य मो नईम ने स्वास्थ्य केंद्र किसनपुर द्वारा अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्रों में दवा वितरण कार्य में गड़बड़ी का आरोप लगाया.

कहा कि दवा के वितरण में गड़बड़ी का फर्जी वाचर बनाया जा रहा है. सदस्य राधेश्याम यादव ने स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक पर लापरवाही से कार्य करने का आरोप लगाया. वहीं सदस्य विजेंद्र प्रसाद यादव ने किसानों के खाते में अब तक डीजल अनुदान की राशि नहीं मिलने की बात कही. मुखिया इंद्रदेव साह ने बैठक में अंचल अधिकारी पर आरोप लगाते कहा कि जमीन के दाखिल-खारिज में खुले आम अवैध राशि की मांग की जाती है.

साथ ही बिना राशि के मोटेशन नहीं किया जाता है. बैठक में उप प्रमुख शलीना प्रवीण, वन विभाग के रेंजर अर्जुन प्रसाद गुप्ता, सीडीपीओ विनीता कुमारी, थाना प्रभारी चंदन कुमार, मुखिया उदय चौधरी, राम प्रसाद साह, मो नइम, इंद्रदेव साह, दिनेश यादव, सावित्री देवी, बुधनी देवी, शत्रुध्न कारक, दिनेश चौधरी, कनीय अभियंता अरुण कुमार खां, मुरारी प्रसाद, नागेश्वर यादव आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें