किसनपुर : प्रखंड मुख्यालय स्थित उच्च विद्यालय परिसर में शनिवार को पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम का जन्म दिवस धूमधाम से मनाया गया. विद्यालय प्रधान बुधदेव पासवान की अध्यक्षता एवं विज्ञान शिक्षक जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में आयोजित समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्जवलित कर किया गया. कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने डॉ कलाम के जीवन एवं उपलब्धियों पर प्रकाश डाला एवं उनसे प्रेरणा लेने की बात कही. मौके पर शिक्षक एवं छात्र-छात्राओं ने डॉ कलाम के चित्र पर माल्यार्पण अर्पित कर उन्हें नमन किया. जबकि स्वागत गान रामकृष्ण चौपाल तथा छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किया गया.
कार्यक्रम के प्रारंभ में निधि कुमारी ने स्वागत भाषण दिया. मौके पर राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित बाल वैज्ञानिक सोनू कुमार को घड़ी व डॉ कलाम का चित्र भेंट कर उन्हें सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के क्रम में राज्य स्तर के बाल वैज्ञानिक सुनील कुमार, सोनू कुमार, राजू कुमार, शंभू कुमार, ओम प्रकाश कुमार, नीतीश कुमार, अमित कुमार, समीमा , रहीना प्रवीण को विज्ञान शिक्षक जितेंद्र कुमार द्वारा प्रमाण पत्र एवं कलम प्रदान किया गया. विज्ञान शिक्षक ने कार्यक्रम के दौरान विद्यालय में चल रहे वैज्ञानिक अनुसंधान कार्य तथा विभिन्न गतिविधि में शिक्षकों से सहयोग करने की अपील की. कार्यक्रम का संचालन सोनू कुमार एवं दीपिका कुमारी ने किया.
इस अवसर पर शिक्षक राजेंद्र झा, गोपाल झा, ज्ञानेश्वर मंडल, प्रमोद कुमार, योगेंद्र, मधु, चंद्रशेखर झा, संजीव, सुमन सौरभ, अशीष, रोहित कुमार सहित अन्य छात्र-छात्रा मौजूद थे.