सुपौल : जिला पदाधिकारी बैद्यनाथ यादव ने स्वास्थ्य विभाग को अस्पतालों की व्यवस्था में सुधार लाने का कड़ा निर्देश दिया है.डीएम श्री यादव ने अस्पतालों में बेड, गद्दा व अन्य उपकरणों की कमी को हर हाल में पूरा करने तथा अस्पताल में मिलने वाली सभी दवा मरीजों को उपलब्ध कराने की बात कही है. साथ ही अन्य आवश्यक सुविधा भी प्रदान करने का निर्देश दिया है.इस बाबत समाहरणालय स्थित टीसीपी भवन में स्वास्थ्य विभाग की मासिक समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें अस्पताल में उपलब्ध बेड, गद्दा, चादर, दवा की उपलब्धता, पेथोलॉजी की जांच व्यवस्था, नियमित टीकाकरण,
आकस्मिक मरीजों की देखभाल, आउट सोर्सिंग की व्यवस्था, एंबुलेंस व अन्य मामलों की गहनता से समीक्षा की गयी तथा आवश्यक निर्देश दिया गया. इस दौरान ओपीडी, आइपीडी व प्रसूता मरीजों के संबंध में भी समीक्षा की गयी. इसके अलावा कर्मियों को ससमय वेतन व मानदेय का भुगतान, आशा, ममता व पोलियो कार्यकर्ता की प्रोत्साहन राशि के साथ ही आउट सोर्सिंग का कार्य करने वाले संस्था आरबीएसके का वाहन भाड़ा आदि के भुगतान की भी जांच की गयी.