17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अस्पताल में मरीजों को उपलब्ध कराएं सभी सुविधाएं : डीएम

सुपौल : जिला पदाधिकारी बैद्यनाथ यादव ने स्वास्थ्य विभाग को अस्पतालों की व्यवस्था में सुधार लाने का कड़ा निर्देश दिया है.डीएम श्री यादव ने अस्पतालों में बेड, गद्दा व अन्य उपकरणों की कमी को हर हाल में पूरा करने तथा अस्पताल में मिलने वाली सभी दवा मरीजों को उपलब्ध कराने की बात कही है. साथ […]

सुपौल : जिला पदाधिकारी बैद्यनाथ यादव ने स्वास्थ्य विभाग को अस्पतालों की व्यवस्था में सुधार लाने का कड़ा निर्देश दिया है.डीएम श्री यादव ने अस्पतालों में बेड, गद्दा व अन्य उपकरणों की कमी को हर हाल में पूरा करने तथा अस्पताल में मिलने वाली सभी दवा मरीजों को उपलब्ध कराने की बात कही है. साथ ही अन्य आवश्यक सुविधा भी प्रदान करने का निर्देश दिया है.इस बाबत समाहरणालय स्थित टीसीपी भवन में स्वास्थ्य विभाग की मासिक समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें अस्पताल में उपलब्ध बेड, गद्दा, चादर, दवा की उपलब्धता, पेथोलॉजी की जांच व्यवस्था, नियमित टीकाकरण,

आकस्मिक मरीजों की देखभाल, आउट सोर्सिंग की व्यवस्था, एंबुलेंस व अन्य मामलों की गहनता से समीक्षा की गयी तथा आवश्यक निर्देश दिया गया. इस दौरान ओपीडी, आइपीडी व प्रसूता मरीजों के संबंध में भी समीक्षा की गयी. इसके अलावा कर्मियों को ससमय वेतन व मानदेय का भुगतान, आशा, ममता व पोलियो कार्यकर्ता की प्रोत्साहन राशि के साथ ही आउट सोर्सिंग का कार्य करने वाले संस्था आरबीएसके का वाहन भाड़ा आदि के भुगतान की भी जांच की गयी.

बैठक के क्रम में जिलाधिकारी ने जननी बाल सुरक्षा योजना, केयर इंडिया, कालाजार उन्मूलन कार्यक्रम अंतर्गत डीडीटी छिड़काव के बारे में पूछताछ की. समीक्षा के क्रम में पाया गया कि प्रखंडों में आउट सोर्सिंग द्वारा जेनेरेटर चलाने में अनियमितता बरती गयी है. जिसके कारण अस्पताल मेें आने वाले व भरती मरीजों को परेशानी होती है.
जिलाधिकारी श्री यादव ने इस बाबत सिविल सर्जन को मामले की जांच कर दोषियों के विरुद्ध अविलंब कार्रवाई करने का निर्देश दिया. इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ रामेश्वर साफी, डॉ सीके प्रसाद, डॉ कन्हैया प्रसाद सिंह समेत अन्य पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें