28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क पर उतरे लोग, जाम कर आक्रोश जताया

जलनिकासी की व्यवस्था करने की कर रहे थे मांग कटैया निर्मली : पिपरा प्रखंड क्षेत्र में कुछ दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश से जहां जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. वहीं पथरा दक्षिण पंचायत के लोगों के घरों में बारिश के पानी घुसने से यहां के लोगों ने उग्र होकर सुपौल-पिपरा मुख्य मार्ग […]

जलनिकासी की व्यवस्था करने की कर रहे थे मांग

कटैया निर्मली : पिपरा प्रखंड क्षेत्र में कुछ दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश से जहां जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. वहीं पथरा दक्षिण पंचायत के लोगों के घरों में बारिश के पानी घुसने से यहां के लोगों ने उग्र होकर सुपौल-पिपरा मुख्य मार्ग एसएच 76 को पथरा चौक के समीप जाम कर दिया. इस दौरान प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी भी की.आक्रोशित ग्रामीण जल निकासी की मांग कर रहे थे. आक्रोशित ग्रामीणों ने बताया कि जिलाधिकारी को 12 सितंबर को हमलोगों ने आवेदन देकर जल निकासी की व्यवस्था करने की गुहार लगायी थी. उनसे मांग की थी कि पंचायत के अंदर जल निकासी के लिए बने जाम पुल-पुलिया को चालू कर दिया जाय,
लेकिन जिला प्रशासन ने इस मसले को अनसुना कर दिया. इससे यहां के ग्रामीण आक्रोशित होकर सड़क पर उतर कर प्रदर्शन करने पर बाध्य हुए हैं. वार्ड नंबर 03, 04, 06, 07, 08 एवं 09 के लोगों ने बताया कि लगातार हो रही भारी बारिश के कारण हमारे घरों में पानी घुस गया है. इससे कई लोगों का कच्चा घर भी गिर गया है.
सीओ के आश्वासन पर माने ग्रामीणों ने सुबह 06 बजे से 09:30 बजे तक सड़क जाम कर यातायात बाधित रखा. इससे सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गयी तथा गाड़ी पर सवार यात्रियों को जाम में फंसने से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. जाम की सूचना मिलने पर अंचलाधिकारी रमेश कुमार सिंह व पिपरा थाना के एएसआइ अयुब अली ने सदल बल जाम स्थल पर पहुंचे.
मौके पर बंद पड़े पुल-पुलिया की सफाई सहित जल निकासी करवाने की आश्वासन देकर जाम को समाप्त करवाया. वहीं पुल-पुलिया का निरीक्षण कर पंचायत के माध्यम से जल निकासी करवाने तथा पंचायत के मुखिया सुशील मंडल को जल निकासी के लिए नाला बनवाने की बात कही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें