चौसा : चौसा पूर्वी क्षेत्र संख्या 23 के जिला परिषद सदस्य रोहित सोरेन को पुलिस ने ठगी के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. चौसा प्रखंड के सहोड़ा टोला निवासी दीपक कुमार पासवान ने उनके खिलाफ नौकरी दिलाने के नाम पर राशि ठगने एवं जाली कागजात देने का आरोप लगाते हुए चौसा थाना में प्राथमिक दर्ज करायी थी.
इस मामले में थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह ने बताया कि रोहित सोरैन के खिलाफ शुक्रवार को ही प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी थी. उन्हें गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया. दीपक कुमार ने अपने आवेदन में रोहित सोरेन पर आरोप लगाया है कि वर्ष 2014 के 21 अप्रैल को हाइकोर्ट पटना में चतुर्थवर्गी कर्मचारी के पद पर बहाली कराने के नाम पर रोहित को पैसे दिये थे.
इस एवज में 75 हजार रुपये लेकर कागजात दिया गया. जब कागजात लेकर योगदान करने पहुंचे तो वहां बताया गया कि यह कागजात फर्जी है. यहां से चले जाओ नहीं तो जेल जाना होगा. वहां से लौटने के बाद रोहित से अपने राशि वापस मांगने पर उसने हमेशा टालने की नीति अपनाई. 23 सितंबर को जब उसे रूपया मांगा तो उसने जाति सूचक गाली देते हुए जाने से मारने की धमकी दी.