28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रंगदारी मांगने वाले पांच अपराधी धराये

व्यवसायियों को धमकी देकर रंगदारी के रुप में रकम मांगने वाले गिरोह के सरगना मास्टर माइंड अनिल साह और उसके साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. कुछ समय पूर्व सिमराही बाजार के तीन अलग अलग व्यवसायियों को कुख्यात अपराधी संतोष मेहता का नाम लेकर फोन से रंगदारी की मांग की गयी थी. सिमराही […]

व्यवसायियों को धमकी देकर रंगदारी के रुप में रकम मांगने वाले गिरोह के सरगना मास्टर माइंड अनिल साह और उसके साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. कुछ समय पूर्व सिमराही बाजार के तीन अलग अलग व्यवसायियों को कुख्यात अपराधी संतोष मेहता का नाम लेकर फोन से रंगदारी की मांग की गयी थी.
सिमराही : राघोपुर थाना के सिमराही बाजार में व्यवसायियों को धमकी देकर रंगदारी के रुप में रकम मांगने वाले गिरोह के सरगना मास्टर माइंड अनिल साह एवं उनके साथी कुख्यात अपराधी गजेन्द्र पंडित, सुखराम मेहता, जयप्रकाश मुखिया एवं टुनटुन मेहता को पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के द्वारा हुई कार्रवाई से क्षेत्र भर के व्यवसायियों ने राहत की सांस ली है. मालूम हो कि कुछ समय पूर्व सिमराही बाजार के तीन अलग अलग व्यवसायियों को कुख्यात अपराधी संतोष मेहता का नाम लेकर फोन से रंगदारी की मांग की गयी थी. साथ ही व्यवसायियों को रंगदारी की रकम नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दिया गया था.
जहां खौफ के साये में जी रहे व्यवसायियों ने थाना पुलिस को आवेदन देकर राघोपुर थाना में मामला दर्ज कराया था. थाना में मामला दर्ज कराने के साथ ही पुलिस के लिये अपराधियों को गिरफ्त में लाना एक बड़ी चुनौती बनी हुई थी. पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार ऐकले के नेतृत्व में जिले भर के जांबाज पुलिस पदाधिकारी का टीम गठित कर साइंटिफिक तरीको से सघन जांच एवं अपराधी को गिरफ्त में लेने के लिये सघन छापेमारी प्रारंभ किया गया.
सफलता के उपरांत बोले एसपी डॉ ऐकले : पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार ऐकले ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि अपराधी जो भी हो किसी भी कीमत पर उन्हें बक्सा नहीं जायेगा. अपराधी की धड़ पकड़ को लेकर जिले भर की पुलिस समुचित तरीके से कार्य कर रही है. कहा कि कुछ अपराधी अब भी पुलिस की चंगुल से बाहर है. जिसके लिए टीम के सदस्यों सहित थाना पुलिस द्वारा बेहतर तरीके से कार्य किया जा रहा है. जल्द ही ऐसे अपराधी पुलिस के गिरफ्त में होंगे. डॉ ऐकले ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी गजेंद्र पंडित जो मधेपुरा जिला का निवासी है.
गजेंद्र पंडित के ऊपर सुपौल, मधेपुरा, सहरसा सहित अन्य जिले में करीब दो दर्जन से अधिक मुकदमा दर्ज है. इतना ही नहीं दर्ज मुकदमा में करीब आधा दर्जन मुकदमा ह्त्या का है. एसपी डॉ ऐकले ने कहा कि वर्षो पहले सुपौल न्यायालय में पेशी के दौरान गजेंद्र पुलिस को चकमा देकर भाग निकला था. वहीं अपराधी सुखराम मेहता नेपाल के माओवादी संगठन गिरोह के कमांडर रह चुका है. इनके ऊपर सुपौल जिला सहित अन्य जिलों में दर्जन भर मुकदमा चल रहा है. जिसमे तकरीबन तीन से चार मुकदमा ह्त्या,अपहरण सहित अन्य मामले से संबंधित है. एसपी ने बताया कि सुखराम मेहता और अनिल साह ने संतोष मेहता का नाम लेकर सिमराही के व्यवसायियों से रंगदारी की मांग किया था. उन्होंने बताया कि जिस नंबर से रंगदारी की मांग की गयी थी उक्त नंबर के सिम भी तलाशी के दौरान इन दोनों के पास से बरामद किया गया है. पुलिस ने गिरफ्तार अपराधी के पास से पांच मोबाइल फोन, आठ ज़िंदा कारतूस व विभिन्न नंबर के करीब आधा दर्जन सिम कार्ड सहित एक नैनों कार बरामद किया गया है.
अपराध की थी योजना, चढ़े पुलिस के हत्थे
एसपी डॉ ऐकले के नेतृत्व में गठित टीम के सदस्यों ने शुक्रवार की रात सीमावर्ती कुनौली थाना क्षेत्र के बथनाहा ग्राम से गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर अपराध की योजना बनाते अपराधियों के गिरोह की सरगना अनिल साह, गजेंदर पंडित, सुखराम मेहता, टुनटुन मेहता एवं जय प्रकाश मुखिया को गिरफ्तार कर लिया.
इस गिरोह के पटापेक्ष करने में लगे पुलिस पदाधिकारी वीरपुर डीएसपी सुधीर कुमार, त्रिवेणीगंज डीएसपी चंद्रशेखर विद्यार्थी, निर्मली डीएसपी संतोष कुमार, त्रिवेणीगंज पुलिस इंपेस्पेक्टर मदन सिंह, राघोपुर थानाध्यक्ष चन्द्रकांत गौरी, रतनपुरा थानाध्यक्ष ज्वाला प्रसाद चौपाल, कुनौली आफिसर इंचार्ज विनोद कुमार, सुपौल से पंकज कुमार, डगमारा ओपी प्रभारी एन के निराला सहित दर्जनों जवान शामिल थे. जिनके अथक प्रयास से इन शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें