परिभ्रमण दल को रवाना करते विद्यालय प्रधान.
मरौना : प्रखंड क्षेत्र स्थित मध्य विद्यालय बसखोरा के छात्र-छात्राओं को बिहार दर्शन योजना के तहत परिभ्रमण पर ले जाया गया. परिभ्रमण बस को प्रधानाध्यापक उमेश यादव ने झंडी दिखा कर रवाना किया. प्रधानाध्यापक श्री यादव ने बताया चयनित 53 छात्र-छात्राओं को परिभ्रमण के लिए बस से भेजा गया है. कहा कि बच्चों को मुख्यमंत्री बिहार दर्शन के तहत परिभ्रमण के लिये गणपतगंज स्थित विष्णुधाम मंदिर, हरदी स्थान, कारू बाबा स्थान, सिंहेश्वर स्थान सहित अन्य दार्शनिक स्थलों का भ्रमण कराया जायेगा. श्री यादव ने बताया कि परिभ्रमण से बच्चों में बौद्धिक विकास के अलावे शारीरिक एवं मानसिक विकास भी होता है.
शिक्षा विभाग के द्वारा छात्र-छात्राओं के लिये चलाये गए परिभ्रमण यात्रा में पिछले कई वर्षों से इस विद्यालय को परिभ्रमण के लिये भेजा जा रहा है. मौके पर पूनम देवी, ओम प्रकाश यादव, देबु यादव, राज नारायण यादव, आदि उपस्थित थे. वहीं मंगलवार को उत्क्रमित मवि बरहारा कोनी के छात्र-छात्राओं को परिभ्रमण हेतु बस से भेजा गया. बस को विद्यालय प्रधान राज कुमार ने झंडी दिखा कर रवाना किया. बच्चों की देख-रेख हेतु शिक्षिका बबिता कुमारी व राम नारायण यादव को साथ में रवाना किया गया है. मौके पर सुरेश यादव, परमानंद मंडल, पुनंम देवी, राजेश कुमार, बिन्देश्वर मंडल आिद मौजूद थे.
जनकपुर व नेपाल का परिभ्रमण करेंगे छात्र
सरायगढ़ मुख्यमंत्री बिहार दर्शन योजना के तहत उत्क्रमित मध्य विद्यालय कुशहा के छात्र-छात्राओं को परिभ्रमण के लिए रवाना किया गया. परिभ्रमण दल को विद्यालय प्रधान अजय कुमार, संकुल समन्वयक दिलीप कुमार, सहायक शिक्षक ममता, राज किशोर मंडल, दुर्गा लाल पासवान के नेतृत्व में परिवर्तन दल को सरपंच प्रयाग शर्मा द्वारा झंडी दिखाकर रवाना किया गया. परिवर्तन दल के बच्चों को जनकपुर नेपाल का दर्शन कराया जायेगा. सरपंच प्रयाग शर्मा ने कहा कि परिभ्रमण से बच्चों का बौद्धिक व सामाजिक ज्ञान का विकास होता है. इस मौके पर अजय यादव, अशोक यादव , महेंद्र यादव, प्रमोद कुमार, इंद्रदेव यादव,बिन्देश्वरी यादव ,गजेंदर यादव , अमोद कुमार जय चंद्र शर्मा, किशन यादव , शंभू यादव सहित अन्य उपस्थित थे.