होगा खुलासा. खबर प्रकाशित होने पर पुलिस अधीक्षक ने दिया जांच का आदेश
सदर थाना क्षेत्र के बैरो पंचायत स्थित शाहपुर टोला वार्ड नंबर 14 में हुई दो युवतियों की संदेहास्पद स्थिति मेें मौत के मामले में पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सदर थाना पुलिस छानबीन में जुट गयी है.
सुपौल : सदर थाना क्षेत्र के बैरो पंचायत स्थित शाहपुर टोला वार्ड नंबर 14 में हुए दो युवती के संदेहास्पद स्थिति में मौत के मामले में पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार एकले के निर्देश पर सदर थाना पुलिस छानबीन में जुट गयी है. मंगलवार की अहले सुबह सदर थानाध्यक्ष राम इकबाल यादव के नेतृत्व में महिला थानाध्यक्ष प्रेमलता भूपाश्री सहित अन्य पुलिस अधिकारी पर्याप्त पुलिस बल के साथ शाहपुर टोला पहुंच कर संदिग्ध मौत के मामले की छानबीन शुरू की.
वहीं इस संदेहास्पद मौत को लेकर मृतका प्रियंता कुमारी की मां मीरा देवी के फर्द बयान पर गांव के ही पांच छह लोगों को नामजद अभियुक्त बनाते हुए कांड संख्या 455/16 दर्ज किया है. मीरा देवी ने बयान में पुलिस को बताया है कि नामजद आरोपी उनकी पुत्री को मृत हालत में लेकर उनके घर पहुंचाने आये थे. बाद में इन्ही नामजद आरोपियों ने दोनों मृत युवती के शव का अंतिम संस्कार भी किया था. वहीं अहले सुबह पहुंची पुलिस टीम को देख कर शाहपुर गांव के अधिकांश पुरुष सदस्य फरार हो गये. गांव में बचे पुरुष व महिलाएं दोनों युवती के मौत को लेकर कुछ भी बताने से परहेज बरत रहे थे. वहीं पुलिस टीम करीब छह घंटे तक गांव में रह कर संदिग्ध मौत की गुत्थी सुलझाने के लिए अथक प्रयास में जुटे रहे. इस दौरान पुलिस टीम कोहली नदी के तट पर पहुंच कर दोनों युवती की चिता से जांच के लिए साक्ष्य इकठ्ठा कर थाना लायी है.
ज्ञात हो कि रविवार की संध्या शाहपुर गांव निवासी सुरेंद्र महतो की पुत्री सीता कुमारी व राम कुमार महतो की पुत्री प्रियंता कुमारी की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी थी. घटना के बाद परिजनों ने कुछ ग्रामीणों के सहयोग से चुपचाप दोनों युवती के शव को कोहली धार के समीप जला दिया. दोनों युवती के मौत के मामले में चर्चा थी कि प्रेम प्रसंग के कारण दोनों युवती की हत्या परिजनों की मौजूदगी में गांव के तथाकथित समाज सुधारकों के द्वारा करायी गयी है. दो युवती के संदेहास्पद मौत के इस मामले को लेकर अकेले प्रभात खबर ने मंगलवार के अंक में इस खबर को प्रमुखता के साथ प्रकाशित किया था.
पुलिस टीम को देख मचा हड़कंप:
मंगलवार की सुबह पुलिस टीम के गांव पहुंचते ही अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. गांव के अधिकांश पुरुष सदस्य खेत व नहर के रास्ते भाग खड़े हुए. पुलिस टीम ग्रामीणों से मृत युवतियों के घर का पता पूछते हुए जब मृतका प्रियंता कुमारी के घर पर पहुंची तो प्रियंता के परिजनों ने प्रियंता की मौत या किसी अन्य प्रकार की घटना से इनकार कर पुलिस को भ्रमित करने का प्रयास किया, लेकिन थानाध्यक्ष के समझाने बुझाने पर परिजनों ने प्रियंता के मौत होने की बात स्वीकार की.
इस दौरान प्रियंता की मां मीरा देवी अपनी बेटी के मौत के कारण का कोई खुलासा नहीं कर पायी. मीरा देवी ने पुलिस को बताया कि रविवार की संध्या नामजद आरोपी प्रियंता की शव लेकर उनके घर पहुंचे थे. थानाध्यक्ष के द्वारा भरोसा दिलाये जाने पर कुछ ग्रामीण जुटे और पुलिस को उस बगीचा में भी ले गये. जहां दोनों युवतियों के बेहोश पाये जाने की बात कही जा रही थी. हालांकि चर्चा यह है कि इसी बगीचे में दोनों युवती की निर्मम पिटाई की गयी थी. हालांकि पुलिस टीम ने बगीचे में खून के दाग को भी चिह्नित कर लिया है.
संदेहास्पद है चौकीदार की भूमिका
बैरो पंचायत स्थित शाहपुर टोला में संदेहास्पद स्थिति में दो युवतियों के मौत के मामले में पंचायत के चौकीदार विद्यानंद पासवान की भूमिका संदिग्ध है. ज्ञात हो कि रविवार को हुए इस लोमहर्षक वारदात की सूचना चौकीदार द्वारा मंगलवार की सुबह तक थानाध्यक्ष को नहीं दी गयी थी. जबकि संदिग्ध मौत का यह मामला सोमवार की सुबह से ही बैरो सहित अगल बगल के पंचायत में चर्चा का विषय बना हुआ था. वहीं प्रभात खबर अखबार में खबर प्रकाशित होने के बाद आम लोग पुलिस के कमजोर सूचना तंत्र को लेकर सवाल उठा रहे हैं. वहीं कुछ ग्रामीणों ने बताया कि दोहरे हत्या कांड के इस मामले में चौकीदार श्री पासवान की भूमिका संदिग्ध है.
परिजनों की मौजूदगी में हुई थी हत्या !
मंगलवार को करीब छह घंटे तक चली पुलिस तफ्तीश के बाद दोनों युवती के संदिग्ध मौत के मामले में हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इंस्पेक्टर राम इकबाल यादव स्वयं इस मामले की जांच में जुटे हुए हैं. हालांकि मंगलवार की सुबह पुलिस टीम के समक्ष हत्या को लेकर कोई भी उद्भेदन नहीं हो सका है, लेकिन भयभीत परिजनों का फर्द बयान इस पूरे प्रकरण से परदा उठाने के लिए काफी साबित हो सकता है. मृतका प्रियंता कुमारी की मां मीरा देवी का बयान अनगिनत सवालों को जन्म दे रहा है. अब सवाल उठता है कि क्या परिजनों की मौजूदगी में समाज के कथित ठेकेदारों ने दोनों युवती की पीट-पीट कर हत्या करवा दिया? हालांकि सोमवार को इस लोमहर्षक घटनाओं को लेकर चर्चा का बाजार गर्म था. लोगों के बीच चर्चा थी कि गांव के पास स्थित एक बगीचा में दोनों युवती दो लड़के के साथ देखी गयी थी. इससे आक्रोशित कुछ ग्रामीणों ने परिजनों की उपस्थिति में दोनों युवती को लाठी डंडे से जम कर पीटा था. इस पिटाई के थोड़ी देर बाद दोनों युवती की मौत हों गयी. परिजनों ने मारपीट करने वाले लोगों के दबाव में आकर देर शाम शव को जला कर मामले को दबाने की भरपूर प्रयास किया. लेकिन प्रभात खबर अखबार में प्रकाशित खबर के कारण इस मामले का जांच शुरु हो पाया है.
ग्रामीण हुए प्रभावित: आपका अपना अखबार प्रभात खबर में मंगलवार के अंक में प्रकाशित बैरो पंचायत के शाहपुर गांव में हुए संदेहास्पद मौत के मामले की खबर जिले वासियों को काफी प्रभावित किया है. सच्ची व सटीक खबर की प्रशंसा बैरो पंचायत के ग्रामीणों ने भी पुलिस टीम के समक्ष किया है. ज्ञात हो कि जांच के दौरान जब ग्रामीणों को पता चला कि इस आशय का खबर प्रभात खबर में प्रकाशित हुआ है तो कुछ ग्रामीण सात किलोमीटर की लंबी यात्रा तय कर अखबार लेकर आये और पुलिस टीम के समक्ष पंचायत के मुखिया, पंसस सहित गणमान्य नागरिकों के समक्ष खबर को पढ़ कर सुनाया. प्रभात खबर में प्रकाशित खबर की सच्चाई पर मुहर लगाते हुए कई ग्रामीणों ने कहा कि यह अखबार खबर के मामले में समझौता नहीं करने के लिए जाना जाता है.