सुपौल : नेपाल स्थित कोसी के जल ग्रहण क्षेत्र में गत कई दिनों से हो रही तेज बारिश के बाद कोसी नदी के जल स्तर में बढ़ोतरी हुई है. जलस्तर में वृद्धि के बाद उफनायी कोसी नदी के पानी से कोसी तटबंध के भीतर भारी तबाही मची हुई है. वहीं नदी के जल स्तर
Advertisement
कोसी फिर उफनायी, सहमे लोग
सुपौल : नेपाल स्थित कोसी के जल ग्रहण क्षेत्र में गत कई दिनों से हो रही तेज बारिश के बाद कोसी नदी के जल स्तर में बढ़ोतरी हुई है. जलस्तर में वृद्धि के बाद उफनायी कोसी नदी के पानी से कोसी तटबंध के भीतर भारी तबाही मची हुई है. वहीं नदी के जल स्तर में […]
में लगातार
कोसी फिर उफनायी…
बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. मंगलवार को कोसी का इस वर्ष का सर्वाधिक डिस्चार्ज 02 लाख 98 हजार 215 क्यूसेक दर्ज किया गया. इसमें और अधिक बढ़ोतरी की संभावना जतायी जा रही है. नदी के जलस्राव में जारी वृद्धि की वजह से जिले के कोसी प्रभावित क्षेत्र में बाढ़पीड़ितों की मुश्किलें बढ़ने लगी है. कोसी की तेज धारा की वजह से अब तक सुपौल, सरायगढ़, किसनपुर, निर्मली, मरौना प्रखंड अंतर्गत प्रभावित गांव के सैकड़ों घर कोसी में समा चुके हैं. वहीं हजारों लोग घर-बार छोड़ कर सुरक्षित स्थानों की ओर पलायन कर रहे हैं. तटबंध के भीतर बसे दर्जनों गांव में बाढ़ का पानी प्रवेश कर जाने के कारण वहां रहने वाले लोगों के समक्ष भोजन, पशुचारा व अन्य कई प्रकार के समस्या उत्पन्न हो गयी है.
हालांकि सरकार व प्रशासन द्वारा बाढ़ पीड़ितों की भरपूर मदद का दावा किया जा रहा है. कोसी नदी के जल स्तर में अप्रत्याशित वृद्धि के बाद मंगलवार को डीएम बैद्यनाथ यादव, सदर एसडीओ एनजी सिद्दीकी, संबंधित प्रखंडों के बीडीओ व सीओ के साथ बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लिया.
इस वर्ष का सर्वाधिक डिस्चार्ज 02 लाख 98 हजार 215 क्यूसेक दर्ज
बढ़ने लगी बाढ़पीड़ितों की मुश्किलें
लोग घर-बार छोड़ कर सुरक्षित स्थानों की ओर कर रहे हैं पलायन
भोजन, पशुचारा व अन्य कई प्रकार के समस्या हो गयी है उत्पन्न
मंगलवार को कोसी का सबसे अधिक डिस्चार्ज दर्ज किया गया है. सभी दबाव वाले बिंदुओं पर प्रशासनिक अधिकारियों को नजर रखने का निर्देश दिया गया है. साथ ही पर्याप्त मात्रा में नाव की व्यवस्था की गयी है. वहीं एनडीआरएफ टीम को भी सतर्क रहने का निर्देश दिया गया है. वैसे शाम से बराह क्षेत्र में जल स्तर का घटना प्रारंभ हो गया है.
बैद्यनाथ यादव, डीएम, सुपौल
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement