30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो दिनों से नहीं जल रहे हैं चूल्हे

परेशानी. रहनुमा बेदर्द, कौन करेगा जल जमाव की समस्या का समाधान शहर के वार्ड नंबर एक एवं दो में जमा बारिश का पानी 48 घंटा बीत जाने के बावजूद नहीं निकल पाया है. घर में पानी प्रवेश कर जाने के कारण कई घरों में बीते दो दिनों से चूल्हा तक नहीं जला है. सुपौल : […]

परेशानी. रहनुमा बेदर्द, कौन करेगा जल जमाव की समस्या का समाधान

शहर के वार्ड नंबर एक एवं दो में जमा बारिश का पानी 48 घंटा बीत जाने के बावजूद नहीं निकल पाया है. घर में पानी प्रवेश कर जाने के कारण कई घरों में बीते दो दिनों से चूल्हा तक नहीं जला है.
सुपौल : नगर परिषद की अर्कमन्यता एवं लापरवाही की वजह से शहर के विभिन्न वार्डों की स्थिति नारकीय बनी हुई है. शहर के वार्ड नंबर एक एवं दो में जमा बारिश का पानी 48 घंटा बीत जाने के बावजूद नहीं निकल पाया है. वहीं रविवार की रात एवं सोमवार की सुबह एक बार फिर हुई झमाझम बारिश के बाद इन दोनों वार्ड में निवास करने वाले लोगों की मुश्किलें और अधिक बढ़ गयी है. सड़क एवं बाहरी परिसर में जमा बारिश का पानी अब घरों में प्रवेश करने लगा है.
इस वजह से कई लोग अपने घरों को छोड़ बाहर पलायन कर गये हैं. जिसके कारण दो दिनों से घरों में नहीं जल रहे हैं चूल्हे, जबकि अपनी संपत्ति एवं घर-बार के मोह में यहां जमे लोगों की परेशानी कम होने के बजाय और अधिक बढ़ती ही जा रही है. जबकि नगर परिषद को लोगों की इस समस्या से किसी प्रकार का कोई लेना-देना नहीं है.
लोग अपने घरों में भूखे-प्यासे दुबके हुए हैं. लेकिन नगर परिषद के अधिकारी व कर्मियों ने इनकी सुधि लेना भी मुनासिब नहीं समझा.नगर परिषद के इस रवैये के प्रति वार्डवासियों में काफी आक्रोश व्याप्त है.वार्डवासी अब नगर परिषद के खिलाफ आंदोलन का मूड बना रहे हैं.
घर एवं आंगन में घुटने भर पानी : सोमवार की सुबह करीब तीन घंटे तक हुई मूसलधार बारिश के बाद वार्ड नंबर एक एवं दो स्थित कई घरों में बारिश का पानी प्रवेश कर गया है. घर एवं आंगन में घुटने भर से अधिक पानी जमा रहने के कारण लोगों के समक्ष काफी विकट समस्या उत्पन्न हो गयी है. घर में पानी प्रवेश कर जाने के कारण कई घरों में बीते दो दिनों से चूल्हा तक नहीं जला है. लोग किसी तरह बाजार से सूखा भोजन मंगा कर पेट भर रहे हैं.
सबसे अधिक परेशानी का सामना छोटे-छोटे बच्चों को करना पड़ रहा है. पानी की वजह से बच्चे घर से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं. वहीं इनकी पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है. वार्ड वासियों ने बताया कि घर-आंगन से लेकर सड़क तक पानी जमा रहने के कारण सोमवार को वे अपने बच्चों को विद्यालय भी नहीं भेज पाये.
दहशत के साये में जी रहे हैं लोग : घर सहित घर के चारों ओर बारिश का पानी जमा रहने के कारण यहां निवास करने वाले लोग काफी दहशत में हैं.वार्ड वासियों ने बताया कि कच्ची व गड्ढेनुमा इस सड़क पर पानी जमा रहने के कारण दो दिनों के भीतर कई लोग गिर कर जख्मी हुए हैं.
वहीं दो बच्चों को डूबने से बचाया गया है. इसके अलावा चहुंओर पानी फैले रहने के कारण कई घरों में विषैले सांप ने अपना डेरा जमा लिया है. लोगों ने आक्रोश का इजहार करते हुए बताया कि नगर परिषद के रहनुमाओं को केवल अपने घर और परिवार से मतलब है. इस वार्ड के लोगों के हित में कुछ करना तो दूर, सोचना भी मुनासिब नहीं समझ रहे हैं. कहा कि बारिश के मौसम में यहां की स्थिति नारकीय बन जाती है.
वार्ड नंबर एक व दो से सौतेला व्यवहार कर रहा नप
वार्ड नंबर एक एवं दो के निवासियों की मानें तो इन दोनों वार्डों के साथ नगर परिषद द्वारा विगत कई वर्षों से सौतेला व्यवहार किया जा रहा है.स्थानीय लोगों की समस्या से नप का कोई लेना देना नहीं है. लोगों का मानना है कि नगर परिषद की तमाम व्यवस्था शहर के कुछ गिने-चुने लोगों के लिए है.
इन दोनों वार्ड के लोगों को अपने हाल पर छोड़ दिया गया है. वार्ड नंबर 01 निवासी रामविलास यादव, बुचनी देवी, कपिल यादव, विपिन यादव, नंदलाल मुखिया, शंभू चौधरी, कमलकांत झा, संतोष यादव, आदि ने बताया कि शहर के अन्य वार्डों में जमा पानी को नगर परिषद द्वारा निकाल दिया गया. जबकि इस वार्ड के लोगों की स्थिति देखने तक की जहमत किसी अधिकारी व कर्मी द्वारा नहीं उठाई गयी.
शहर के कई वार्डों से बारिश का पानी निकाला गया है.वार्ड नंबर एक एवं दो का भी मुआयना किया गया है.शीघ्र ही इन दोनों वार्ड में जमा बारिश के पानी को निकालने का कार्य किया जायेगा.
अमरेंद्र यादव, कनीय अभियंता, नगर परिषद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें