23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बारिश की वजह से घरों में घुसा पानी.

तैयारी पूरी, कुरबानी का त्योहार बकरीद आज सुपौल : जिले भर में मंगलवार को मनाये जाने वाले ईद उल जोहा बकरीद पर्व को लेकर मुसलमान भाईयों में उत्साह का माहौल बना हुआ है. वकरीद को इस्लाम में काफी पवित्र त्योहार की संज्ञा दी गयी है. ईद उल जुहा या बकरीद का दिन फर्ज ए कुर्बान […]

तैयारी पूरी, कुरबानी का त्योहार बकरीद आज

सुपौल : जिले भर में मंगलवार को मनाये जाने वाले ईद उल जोहा बकरीद पर्व को लेकर मुसलमान भाईयों में उत्साह का माहौल बना हुआ है. वकरीद को इस्लाम में काफी पवित्र त्योहार की संज्ञा दी गयी है. ईद उल जुहा या बकरीद का दिन फर्ज ए कुर्बान का दिन माना जाता है. कुर्बानी कार्य पूर्ण कराये जाने को लेकर जिले के सभी ईदगाह व मसजिद परिसरों की समुचित साफ – सफाई करायी गयी है. जहां मसजिद धर्मावलंबियों द्वारा जमात का आयोजन किया जायेगा. साथ ही बकरीद के मौके पर जहां बीते एक पखवाड़े से बकरे की खरीदारी जोरों पर देखी गयी. वहीं लोगों द्वारा नये परिधानों की भी जमकर खरीदारी किया गया. आम तौर पर मुसलिम समाज के लोगों द्वारा बकरा पाला जाता है.
बकरे का भाव आसमान छू रहा : गौरतलब हो कि कुर्बानी को लेकर मुसलिम धर्मावलंबियों ने बीते एक पखवाड़े से बकरे की खरीदारी में लगे हुए थे. वहीं प्रत्येक सोमवार को मुख्यालय स्थित मेला ग्राउंड परिसर में पशुओं का हाट लगता रहा है. ऐसे में बकरीद के अंतिम हाट के मौके पर जहां काफी संख्या में बकरे की खरीदारी करने लोग पहुंचे थे. वहीं मांग अनुरूप बकरे की संख्या कम रहने के कारण बकरे का भाव आसमान छू रहा था. सामान्य बकरे की कीमत 15 से 20 हजार के बीच देखा गया.
सेबई से सजा बाजार.
बलिदान का पर्व है बकरीद
बकरीद समाज में प्रेम व मिठास का संदेश देता है. साथ ही लोगों को अपने कर्तव्य के प्रति जागरूक रहने का सबक भी सिखाती है. मुसलमानों के बलिदान का पर्व बकरीद जिसे ईद उज जुहा अथवा ईद उल अजहा के नाम से जाना जाता है. यह पर्व हर साल मुसलिम माह जुल हिज्जा के दसवें दिन मनाया जाता है. मौलाना एम एम रहमान ने बताया कि पैगंबर हजरत इब्राहीम को अल्लाह की ओर से हुक्म आया कि वे अपनी सबसे अधिक प्यारी वस्तु को कुर्बानी दें. जहां हजरत के लिए उनका बेटा सबसे प्यारा था. अल्लाह का हुक्म उनके लिए पत्थर की लकीर था. अल्लाह के इस फरमान को वे सहृदय करने को तैयार थे. कुर्बानी से पूर्व उन्होंने इस मसले पर अपने पुत्र से बात किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें