असर. खबर छपने पर हुई कार्रवाई, पंजीयन के नाम पर दो-दो सौ रुपये की हुई थी उगाही
Advertisement
ठगी कर रही संस्था का कार्यालय सील
असर. खबर छपने पर हुई कार्रवाई, पंजीयन के नाम पर दो-दो सौ रुपये की हुई थी उगाही राज्य सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजना कन्या विवाह एंड विकास सोसाइटी द्वारा सुपौल जिले में करीब छह माह पूर्व कार्यालय खोल कर अब तक करोड़ों रुपये की ठगी की जा चुकी है. बुधवार को प्रभात खबर में खबर […]
राज्य सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजना कन्या विवाह एंड विकास सोसाइटी द्वारा सुपौल जिले में करीब छह माह पूर्व कार्यालय खोल कर अब तक करोड़ों रुपये की ठगी की जा चुकी है. बुधवार को प्रभात खबर में खबर छपने के बाद जिला प्रशासन हरकत में आया और ठगी कर रही संस्था का कार्यालय को सील कर दिया गया.
सुपौल : राज्य सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजना कन्या विवाह योजना के नाम पर जिला मुख्यालय में कार्यालय खोल कर ठगी कर रही संस्था कन्या विवाह एंड विकास सोसाइटी के कार्यालय को बुधवार की देर शाम जिला प्रशासन के आदेश पर सील कर दिया गया.सदर प्रखंड विकास पदाधिकारी सह दंडाधिकारी आर्य गौतम ने बताया कि संस्था के कर्मियों द्वारा संस्था के पंजीयन अथवा कार्य से संबंधित कोई भी मार्ग दर्शिका उपलब्ध नहीं करवाया गया. जिस कारण संस्था का निबंधन और कार्य को संदेहास्पद मान कर संस्था के कार्यालय को सील कर दिया गया है. वहीं संस्था के संचालक को तत्काल नोटिस निर्गत कर संबंधित कागजात जांच के लिए प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है.
ज्ञात हो कि जिला मुख्यालय स्थित पिपरा रोड में पुलिस लाइन के सामने एक किराये के मकान में गया जिले की एक संस्था कन्या विवाह एंड विकास सोसाइटी के द्वारा कार्यालय खोल कर शून्य से 15 वर्ष तक की बेटियों का पंजीयन करवाने के नाम पर दो-दो सौ रुपये की ठगी की जा रही थी. प्रभात खबर ने ठगी के इस गोरखधंधे का परदाफाश करते हुए बुधवार के अंक में इससे संबंधित खबर को प्रमुखता के साथ प्रकाशित किया था.
प्रभात खबर दैनिक हिंदी अखबार में प्रकाशित खबर पर संज्ञान लेते हुए सदर अनुमंडल पदाधिकारी एनजी सिद्दीकी ने बुधवार को सदर बीडीओ को संस्था के कार्यकलाप की जांच कर रिपोर्ट देने का आदेश दिया था. बुधवार को अपराह्न करीब 03:00 बजे कार्यालय खुलते ही बीडीओ आर्य गौतम पर्याप्त पुलिस बलों के साथ कार्यालय पहुंचे और काउंटर पर मौजूद महिला काउंसलर सायका कुमारी को संस्था का निबंधन सहित अन्य कागजात प्रस्तुत करने का निर्देश दिया.
महिला काउंसलर ने कागजात उपलब्ध नहीं रहने की जानकारी देते हुए संस्था के संचालक से बीडीओ को दूरभाष पर बात वार्ता करवाया. संस्था के संचालक ने एक से दो दिनों के भीतर सभी कागजात प्रस्तुत करने का आश्वासन बीडीओ को दिया.बीडीओ ने तत्काल कार्यालय को सील कर महिला काउंसलर को कागजात प्रस्तुत करने का नोटिस थमा दिया.
गया जिले की है उक्त संस्था : करोड़ों रुपये की ठगी को अंजाम देने वाली कन्या विवाह एंड विकास सोसाइटी नामक संस्था मूल रूप से गया जिले की संस्था है. संस्था के फॉर्म सहित अन्य दस्तावेजों पर पंजीयन संख्या 1106/2010-11 अंकित है. वहीं प्रधान कार्यालय का पता नूतन नगर विशाल तालाब ग्रीनफिल्ड स्कूल के सामने गया अंकित है.
वहीं संस्था का संचालक विकास कुमार भी गया का ही रहने वाला बताया जाता है. संस्था के पोस्टर बैनर पर पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के साथ-साथ बिहार विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष प्रेम कुमार सहित अन्य कई चर्चित व्यक्तियों का तस्वीर लगाया गया है.
करोड़ों रुपये की हो चुकी है ठगी
कन्या विवाह एंड विकास सोसाइटी द्वारा सुपौल जिले में करीब छह माह पूर्व कार्यालय खोल कर अब तक करोड़ों रुपये की ठगी की जा चुकी है. बुधवार को संस्था के कार्यालय में जांच के लिए पहुंचे सदर बीडीओ आर्य गौतम के समक्ष भी संस्था के ठगी का कई मामला सामने आया.ज्ञात हो कि शून्य से 15 वर्ष तक की कन्या के पंजीयन के नाम पर प्रत्येक कन्या के अभिभावकों से दो सौ रुपये की वसूली की जाती थी.
जबकि संस्था द्वारा प्रखंड और पंचायत स्तर पर कर्मियों की बहाली के नाम पर भी लाखों रुपये की वसूली की जा चुकी है.महिला काउंसलर सायका कुमारी ने दंडाधिकारी के समक्ष दिये अपने बयान में बताया कि संस्था के संचालक विकास कुमार द्वारा प्रखंड पर्यवेक्षक और निरीक्षक के पद पर बहाली के नाम पर बेरोजगार युवक-युवतियों से 22 हजार 600 और 25 हजार 600 रुपये की वसूली की जाती थी
.वहीं संस्था के द्वारा अब तक सुपौल जिले में 15 हजार से अधिक बेटियों का पंजीयन किया जा चुका है.
सदर बीडीओ को जांच की जिम्मेदारी दी गयी थी.संस्था के कर्मियों द्वारा संस्था के संचालन और कार्य से संबंधित किसी प्रकार का दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किये जाने की स्थिति में कार्यालय को सील कर दिया गया है.संस्था द्वारा कागजात प्रस्तुत करने के बाद ही मामले की सच्चाई का पता चल सकेगा.
एनजी सिद्दीकी, सदर एसडीओ, सुपौल
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement