सुपौल : राष्ट्रीय खेल दिवस पर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार क्रीडा भारती की जिला कमेटी के द्वारा जिला मुख्यालय में खेल महोत्सव का आयोजन किया गया. मौके पर जिलाध्यक्ष राजेश मोहनका एवं उपाध्यक्ष अरविंद भारती द्वारा हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के संबंध में खिलाड़ियों को जानकारी दी गयी. साथ ही उनकी उपलब्धियों से प्रेरणा लेने की बात भी कही गयी. महोत्सव के क्रम में अभिभावक मिथिलेश चौधरी ने झंडी दिखा कर मलहद स्थित महादेव तालाब में तैराकी प्रतियोगिता का शुभारंभ किया.
जिसमें फ्री स्टाईल प्रतियोगिता में अजय कुमार ने प्रथम, विवेक झा ने द्वितीय एवं बिट्टू झा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. जबकि बैक स्ट्रोक में कुंदन चौधरी प्रथम, आनंद झा द्वितीय एवं सोनू आशीष तृतीय स्थान पर रहे. मौके पर निर्णायक की भूमिका में अरविंद भारती, अमित ठाकुर, रविंद्र चौधरी सोनू, कौशल झा व धन्नू झा मौजूद थे. कार्यक्रम को सफल बनाने में पैक्स प्रबंधक पलटू झा, चंद्रशेखर झा, फुनी झा, वार्ड सदस्य विद्यानंद चौधरी, पंस संतोष झा आदि ने महत्वपूर्ण योगदान दिया.
महोत्सव के क्रम में सत्यम फाउंडेशन द्वारा क्रीडा भारती एवं खेल में कैरियर विषय पर परिचर्चा का आयोजन किया गया. मौके पर व्यवस्थापक राजेंद्र प्रसाद मंडल एवं प्रांत मंत्री अमित ठाकुर ने छात्रों को संबोधित किया. साथ ही उनकी जिज्ञासा का भी समाधान किया. महोत्सव के क्रम में सदर प्रखंड के एकमा में कबड्डी प्रशिक्षण का कार्यक्रम आदित्य झा के नेतृत्व में संपन्न हुआ. वहीं सुपौल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में प्रशिक्षक अरविंद भारती एवं आनंद सेतु के देख-रेख में वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें मलहद की टीम विजयी रही. बालिका वर्ग वॉलीबॉल प्रतियोगिता में क्रीडा केंद्र की टीम ने सुपौल नगर टीम को पराजित किया. विजेता एवं उप विजेता टीम को शील्ड देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में सौरभ कुमार, स्कोरर तरूण झा, रविंद्र चौधरी, संध्या, सोनू, सोहेल, विवेक आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी