सुपौल : सदर थाना क्षेत्र के करिहो पंचायत स्थित सनाथ टोला निवासी सगीर आलम का 19 वर्षीय पुत्र लापता हो गया है. इस बाबत पीड़ित परिजनों ने सदर थाना में सनहा दर्ज कर गायब बालक को बरामद करने की गुहार लगायी है. गायब बालक के पिता सगीर आलम ने बताया कि उनका पुत्र मानसिक रूप से अस्वस्थ है.
बताया कि उनका पुत्र गत 18 अगस्त को झूलन मेला देखने के लिए अकेले चुपचाप घर से निकल गया. जिसके बाद से वह पुन: घर नहीं लौट पाया. बालक हल्का गुलाबी कुरता व उजले रंग का पायजामा पहना हुआ है. गुमशुदा बालक की मां और अन्य परिजनों का बालक के गायब होने के बाद से बुरा हाल बना हुआ है. बालक के पिता सहित अन्य परिजन बालक की खोज में जुटे