प्रतापगंज : थाना क्षेत्र के भवानीपुर उत्तर पंचायत के वार्ड नंबर 15 से एक 14 वर्षीय नाबालिग लड़की को झांसा देकर शादी के नियत से अपहरण किये जाने का एक मामला प्रकाश में आया है. अपहृत लड़की की मां सुधा देवी के आवेदन पर थाना पुलिस ने कांड संख्या 69/16 दर्ज कर दो लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. प्रतापगंज पुलिस मामला दर्ज करते ही थानाध्यक्ष शिवशंकर कुमार के नेतृत्व में छापेमारी कर एक नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया.
थाना को दिये आवेदन में सुधा देवी ने अपहृत बेटी का उम्र 14 वर्ष बताते हुए कहा कि गत रविवार को दिन के करीब 11 बजे अपने आंगन में गृह कार्य कर रही थी. बताया कि उनकी बेटी उस समय दरवाजे पर बांधे मवेशी को चारा खिला रही थी. उनके पति रोजगार की तलाश में पंजाब में है. उनके दरवाजे के सामने भवानीपुर दक्षिण पंचायत निवासी मो मुस्तुफा उर्फ राजा एवं मो सलीम बाईक से आकर रूका और उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर बाइक पर बैठाकर भागने में सफल रहा.
उपहृत लड़की की मां ने कहा कि उनकी बेटी को बहला-फुसला कर शादी के नियत से मो मुस्तफा व मो सलीम अपहरण किया है. प्रतापगंज थानाध्यक्ष शिवशंकर कुमार ने कहा कि अपहृत लड़की की बरामदगी के लिए छापेमारी की जा रही है. छापेमारी के दौरान एक नामजद अभियुक्त मो सलीम को गिरफ्तार कर वीरपुर जेल भेज दिया गया है. अन्य अभियुक्त की तलाश जारी है.