Advertisement
सुपौल : तालाब में डूबने से दो बच्चों की मौत
सुपौल : दर प्रखंड के बलहा पंचायत स्थित वार्ड नंबर एक में बुधवार को खेलने के दौरान तालाब में डूब जाने के कारण दो बच्चों की मौत हो गयी. घटना के बाद परिजन सहित गांव में कोहराम मच गया. दो बच्चे के तालाब में डूबने की सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों के सहयोग से एक बच्चे […]
सुपौल : दर प्रखंड के बलहा पंचायत स्थित वार्ड नंबर एक में बुधवार को खेलने के दौरान तालाब में डूब जाने के कारण दो बच्चों की मौत हो गयी. घटना के बाद परिजन सहित गांव में कोहराम मच गया. दो बच्चे के तालाब में डूबने की सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों के सहयोग से एक बच्चे को पानी से बाहर निकाला गया. वहीं दूसरे शव के पानी में नीचे बैठ जाने के कारण काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला जा सका.
वार्ड नंबर एक स्थित नया पोखर पर बुधवार को मो परवेज की सात वर्षीया पुत्री शबनम व मो मजीद का दस वर्षीय पुत्र मौसीद अपने एक अन्य साथी के साथ खेलने गया था. तालाब पर बने मचान पर तीन में से एक बच्चा सो गया. इसी दौरान खेलने के दौरान ही शबनम और मौसीद तालाब में नहाने लगे.
पानी अधिक रहने व गहरे पानी में चले जाने के कारण दोनों डूब गये. कुछ देर के बाद मचान पर सोये बालक द्वारा शोर मचाने के बाद स्थानीय ग्रामीण जुटे और काफी मशक्कत के बाद दोनों के शव को बाहर निकाला गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement