राघोपुर प्रखंड के बौराहा पंचायत वार्ड नंबर तीन व चार के विद्युत उपभोक्ताओं ने मंगलवार को एनएच 106 को जाम कर दिया.
करजाइन. राघोपुर प्रखंड के बौराहा पंचायत वार्ड नंबर तीन व चार के विद्युत उपभोक्ताओं ने मंगलवार को एनएच 106 को सतपोखरिया के पास घंटों जाम कर विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया.
जाम व प्रदर्शन कर रहे उपभोक्ताओं का कहना था कि वे सभी कई माह पूर्व विभाग में समुचित राशि जमा किये हैं, लेकिन विद्युत विभाग द्वारा कई माह बीत जाने के बाद भी बिजली मुहैया नहीं करायी गयी है, जबकि इस क्षेत्र में विद्युतीकरण का कार्य कराया जा चुका है. बावजूद इसके विभाग द्वारा उपभोक्ताओं को सेवा प्रदान नहीं किया जा रहा है. जाम की सूचना पर करजाइन थानाध्यक्ष उदय कुमार सदल बल जाम स्थल पर पहुंचे. जहां प्रदर्शनकारियों को समझा बुझा कर जाम तुड़वाने का प्रयास किया, लेकिन प्रदर्शनकारियों ने एक न सुनी. साथ ही वे सभी अपनी मांग पर अड़े थे कि जब तक बिजली विभाग के वरीय अधिकारी नहीं पहुचेंगे. साथ ही क्षेत्र में बिजली चालू नहीं किया जायेगा तब तक वे सभी आंदोलन पर डटे रहेंगे.
आंदोलन के बाद खुली विभाग की नींद: गौरतलब हो कि गांव-गांव व घर-घर को बिजली उपलब्ध कराये जाने के उद्देश्य से विद्युतीकरण का कार्य कराया गया, जिसे देख ग्रामीणों ने विभाग में राशि जमा देकर कनेक्शन लिया. राशि जमा होने के उपरांत विभाग द्वारा संबंधित उपभोक्ताओं के घरों में मीटर लगाये जाने का कार्य भी पूर्ण कराया गया, लेकिन सारी प्रक्रिया पूर्ण होने के कई माह बीत जाने के बाद भी विभाग द्वारा बिजली प्रदान नहीं करायी गयी. वहीं प्रदर्शन की सूचना मिलते ही विभागीय पदाधिकारी ने जाम स्थल पर पहुंचने के साथ ही उक्त क्षेत्र में कराये गये विद्युतीकरण में बिजली को बहाल कराया. तब जाकर आक्रोशित उपभोक्ता शांत हुए और धरना व प्रदर्शन को समाप्त किया.