सुपौल : गत दिनों जिले के किसनपुर बाजार में एक एएसआई द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष जयंत मिश्रा के साथ किये गये दुर्व्यवहार के मामले में शुक्रवार को भाजपा ने बैठक कर निर्णायक आंदोलन चलाने का निर्णय लिया है.
शुक्रवार को आयोजित बैठक में उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि जब तक आरोपी एएसआई को पुलिस गिरफ्तार नहीं करेगी, तब तक आंदोलन अनवरत जारी रहेगा. बैठक के दौरान निर्णय लिया गया कि 13 अगस्त को उक्त घटना के विरोध में जिला मुख्यालय में नुक्कड़ सभा का आयोजन किया जायेगा. वहीं 17 अगस्त के समाहरणालय गेट पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा महा धरना का आयोजन किया जायेगा. अगर प्रशासन सचेत नहीं होता है तो सड़क पर उतर कर धारदार तरीके से आंदोलन चलाया जायेगा. बैठक में भाजपा के जिलाध्यक्ष नागेंद्र नारायण ठाकुर, पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ विजय शंकर चौधरी, संतोष प्रधान, मनोज पाठक, सुरेंद्र नारायण पाठक, रंधीर ठाकुर, गिरीश चंद्र ठाकुर, दीपक कुमार दीप, डॉ शमशाद, मो जहीर, राज कुमार झा, दीपक दूबे, जयंत मिश्रा, चंदेश्वरी शर्मा, श्याम पोद्दार, पल्लव कुमार सिंह आदि मौजूद थे.