शराब व गिरफ्तार आरोपी के साथ उत्पाद अधीक्षक व अन्य. फोटो। प्रभात खबर
Advertisement
छापेमारी में 375 लीटर शराब बरामद
शराब व गिरफ्तार आरोपी के साथ उत्पाद अधीक्षक व अन्य. फोटो। प्रभात खबर सुपौल : उत्पाद विभाग द्वारा गुरुवार को जिले के त्रिवेणीगंज थाना अंतर्गत डपरखा हेमंतगंज गांव में छापेमारी कर 375 लीटर छुआ बरामद किया गया है. वहीं सात लीटर चुलाय शराब भी जप्त किया गया है. घटना के संबंध में जानकारी देते उत्पाद […]
सुपौल : उत्पाद विभाग द्वारा गुरुवार को जिले के त्रिवेणीगंज थाना अंतर्गत डपरखा हेमंतगंज गांव में छापेमारी कर 375 लीटर छुआ बरामद किया गया है. वहीं सात लीटर चुलाय शराब भी जप्त किया गया है.
घटना के संबंध में जानकारी देते उत्पाद अधीक्षक किशोर साह ने बताया कि अवैध शराब तैयार करने व इसकी बिक्री करने के संबंध में विभाग को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी. जिसके आधार पर उत्पाद अधीक्षक के नेतृत्व में विभागीय टीम द्वारा डपरखा हेमंतगंज के सरदार टोला में गुरुवार के अहले सुबह छापेमारी की गयी. इस दौरान दो विभिन्न स्थानों से मिट्टी के अंदर दबा कर रखा गया अर्द्ध निर्मित शराब बरामद किया गया.
मामले में दो आरोपी बुधिया देवी एवं मंजू देवी को गिरफ्तार किया गया. जबकि सूचना अनुसार दो आरोपी विद्यानंद सरदार एवं रघुनंदन सरदार भागने में सफल रहे. मौके से छापेमारी दल द्वारा शराब बनाने का उपकरण भी बरामद किया गया. उत्पाद अधीक्षक श्री साहु ने बताया कि घटना के बाबत विभाग द्वारा कांड संख्या 15/16 एवं 16/16 दर्ज किया गया है. साथ ही गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. छापेमारी दल में अवर निरीक्षक तनिक प्रसाद सिंह व प्रकाश चंद्र के साथ ही सैप के कई जवान शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement