पुलिस अधिकारियों ने त्रिवेणीगंज, जदिया व पिपरा थाना क्षेत्र में हुई लूट के खुलासे का किया दावा
Advertisement
त्रिवेणीगंज क्षेत्र में हुई लूट में शामिल था अंजार व सरफराज
पुलिस अधिकारियों ने त्रिवेणीगंज, जदिया व पिपरा थाना क्षेत्र में हुई लूट के खुलासे का किया दावा त्रिवेणीगंज: रुपया लूटकांड में मधेपुरा में मौका ए वारदात से पकड़े गये अपराधी के बयान व वैज्ञानिक अनुसंधान के जरिये त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र में घटित लूट की घटनाओं का भी खुलासा हुआ है. गिरफ्तार अपराधी अंजार जदिया थाना […]
त्रिवेणीगंज: रुपया लूटकांड में मधेपुरा में मौका ए वारदात से पकड़े गये अपराधी के बयान व वैज्ञानिक अनुसंधान के जरिये त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र में घटित लूट की घटनाओं का भी खुलासा हुआ है. गिरफ्तार अपराधी अंजार जदिया थाना अंतर्गत फुलकाहा का निवासी है. जिसे पूछताछ के बाद पुलिस द्वारा उसके संबंधी सौर बाजार निवासी गुड्डू सरफराज को भी गिरफ्तार किया गया है. दोनों अपराधियों ने त्रिवेणीगंज व जदिया व पिपरा थाना क्षेत्र में हुए कई लूट ड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. गिरफ्तार अपराधी से लूट का 75 हजार रुपया भी बरामद किया गया है.
वहीं पूछताछ में अन्य अपराधियों के नामों का भी खुलासा हुआ है. जिसकी तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है. यह जानकारी डीएसपी चंद्रशेखर विद्यार्थी व थानाध्यक्ष मदन प्रसाद सिंह ने दी है.
थानाध्यक्ष ने बताया कि कुछ दिनों पूर्व थाना क्षेत्र के लक्ष्मिनियां पुल के समीप पैस लूट की घटना, बघला पुल से पश्चिम जागुर के पास पैसा लूट की घटना एवं बाजार क्षेत्र के मिशन रोड में पैसा लूटकांड में इन गिरफ्तार अपराधियों ने अपनी संलिप्तता को स्वीकार किया है और शामिल अपराधियों का भी नाम बताया है. पुलिस द्वारा अन्य अपराधियों की तलाश की जा रही है. शीघ्र ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement