सिमराही : प्रखंड परिसर के टीसीपी भवन में रविवार को सेवानिवृत्त राजस्व कर्मचारी सह अंचल निरीक्षक मो मुस्तुफा कमाल को अंचल व प्रखंड कार्यालय के कर्मियों ने संयुक्त रूप से समारोह आयोजित कर विदाई दी. प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार के अध्यक्षता में रविवार को आयोजित समारोह को संबोधित करते बीडीओ
श्री कुमार ने कहा कि सरकारी सेवा में आना और जाना लगा रहता है. लेकिन सेवा काल में कर्मी द्वारा किये गए कार्य का मूल्यांकन उनके चले जाने के वाद होता है. सीओ श्री यादव ने इनके कार्य को सराहते हुए कहा कि मुस्तुफा उनके अधीनस्थ कर्मचारी रहते हुए भी उन्होंने उनसे बहुत कुछ सीखा है. जिसको वे समारोह के मौके पर सार्वजानिक कर गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. 20 सूत्री अध्यक्ष प्रो कमल प्रसाद यादव ने उनके सम्पूर्ण कार्यकाल को लोकहित में बताया.