वीरपुर : अनुमंडल मुख्यालय स्थित संचालित लक्ष्मीश्वर कुंवर आदर्श उच्च विद्यालय इन दिनों एक बड़ी समस्या से जूझ रहा है. ज्ञात हो कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण इस विद्यालय परिसर के बीचोबीच विद्युत प्रवाहित तार को गुजारा गया है. विभागीय निष्क्रियता के कारण करंट प्रवाहित तार जमीन से कुछ मीटर की दूरी पर ही लटक रही है. विद्यालय प्रबंधन द्वारा इस समस्या से निजात दिलाये जाने को लेकर कई बार विभाग से अनुरोध किया गया.
लेकिन नतीजा अब तक सिफर रहा है. जिस कारण किसी भी समय एक बड़ी दुर्घटना घटित होने की आशंका बनी रहती है. विद्यालय प्रधान मो हक ने बताया कि विद्यालय परिसर में बिजली का तार लटकने के कारण कई बार छात्रों को करंट का सामना होते- होते बचा है. साथ ही कुछ लापरवाह छात्रों को बिजली के झटके भी लग चुके हैं. प्रधान शिक्षक ने बताया कि नीचे झूलते हुए इन बिजली के तार को विद्यालय परिसर के बाहर से गुजारने की गुजारिश उन्होंने वर्ष 2012 में ही विद्युत विभाग के सहायक अभियंता को दो बार लिखित आवेदन देकर (पत्रांक संख्या 34 दिनांक 21/08/12 तथा पत्रांक संख्या 38 दिनांक 09/10/12 किये थे.