सुपौल : प्रधानमंत्री मुद्रा योजना सहित सरकार के अन्य महत्वाकांक्षी योजनाओं के नाम पर कोसी प्रमंडल के तीनों जिले में कार्यालय खोल कर 50 लाख से अधिक की ठगी करनेवाले एक संगठित गिरोह का खुलासा सदर थाना पुलिस द्वारा किया गया है. शनिवार को सदर थानाध्यक्ष राम इकबाल यादव ने ठगी करने वाली संस्था ग्रामीण विकास सेवा संस्थान के सुपौल जिला मुख्यालय स्थित कार्यालय को सील कर दंडाधिकारी की मौजूदगी में संस्था से जुड़े सभी पंजी और आवश्यक कागजातों को जब्त कर लिया. इस दौरान पुलिस ने कार्यालय के शाखा प्रबंधक सहित एक अन्य कर्मी को हिरासत में लिया है. पुलिस हिरासत में लिये गये दोनों कर्मियों से पूछताछ कर रही है.
Advertisement
मुद्रा योजना सहित अन्य योजनाओं के नाम पर 50 लाख की ठगी
सुपौल : प्रधानमंत्री मुद्रा योजना सहित सरकार के अन्य महत्वाकांक्षी योजनाओं के नाम पर कोसी प्रमंडल के तीनों जिले में कार्यालय खोल कर 50 लाख से अधिक की ठगी करनेवाले एक संगठित गिरोह का खुलासा सदर थाना पुलिस द्वारा किया गया है. शनिवार को सदर थानाध्यक्ष राम इकबाल यादव ने ठगी करने वाली संस्था ग्रामीण […]
मुद्रा योजना सहित…
स्थानीय लोगों ने बताया कि इस संस्था द्वारा जिला मुख्यालय के बसबिट्टी रोड स्थित अंसारी चौक पर विगत चार-पांच माह से कार्यालय खोल कर ठगी का काम किया जा रहा है. संस्था के कर्मियों ने बताया कि संस्था मधुबनी और दरभंगा समेत कोसी प्रमंडल के तीनों जिले में कार्यालय खोल कर काम कर रही है. कयास लगाया जा रहा है
कि यह संस्था कोसी प्रमंडल के सुपौल, सहरसा एवं मधेपुरा जिले में अब तक प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत ऋण दिलाने, स्वास्थ्य योजना के तहत हेल्थ कार्ड बनवाने और बेरोजगार युवक-युवतियों को नौकरी देने के नाम पर करीब 50 लाख रुपये से अधिक की ठगी कर चुकी है. शनिवार को पुलिस द्वारा किये गये छापेमारी के दौरान संस्था का एमडी सह ठगी के इस गोरखधंधे का मास्टरमाइंड पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सका.
सरकारी योजना के नाम पर भोले-भाले लोगों के साथ धोखाधड़ी बिल्कुल बरदाश्त नहीं किया जायेगा. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. कानूनी प्रावधान के तहत दोषियों को सजा दिलायी जायेगी.
सुपौल : सदर थाना पुलिस ने किया गिरोह का खुलासा
कोसी प्रमंडल के सहरसा, सुपौल व मधेपुरा में की गयी ठगी
ठगी करने वाली संस्था ग्रामीण विकास सेवा संस्थान के सुपौल स्थित कार्यालय को किया सील
कागजातों को किया जब्त, शाखा प्रबंधक व एक कर्मी हिरासत में
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement