दुखद. खरीदारी के लिए गया था बाजार, मैक्सिमो ने मारी ठोकर
Advertisement
साइकिल सवार की मौत
दुखद. खरीदारी के लिए गया था बाजार, मैक्सिमो ने मारी ठोकर सुपौल-पिपरा मुख्य पथ एसएच 76 पर पिपरा थाना क्षेत्र के निर्मली बाजार में बुधवार को पेशे से मजदूर यसवंत को मैक्सिमो सवारी गाड़ी ने ठोकर मार दी. जिससे इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. कटैया (निर्मली) : सुपौल-पिपरा मुख्य पथ एसएच 76 पर […]
सुपौल-पिपरा मुख्य पथ एसएच 76 पर पिपरा थाना क्षेत्र के निर्मली बाजार में बुधवार को पेशे से मजदूर यसवंत को मैक्सिमो सवारी गाड़ी ने ठोकर मार दी. जिससे इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.
कटैया (निर्मली) : सुपौल-पिपरा मुख्य पथ एसएच 76 पर पिपरा थाना क्षेत्र के निर्मली बाजार में बुधवार को एक अनियंत्रित मैक्सिमो सवारी गाड़ी ने साइकिल सवार युवक को रौंद दिया. गंभीर रूप से जख्मी युवक को इलाज के लिए अस्पताल ले जाने के क्रम में मौत हो गयी. मृत युवक निर्मली पंचायत के हटवरिया गांव निवासी जगदीश मंडल का पुत्र यसवंत कुमार बताया जा रहा है.घटना के बाद स्थानीय लोगों एवं व्यवसायियों ने दुर्घटनाग्रस्त मैक्सिमो को पकड़ कर चालक को पिपरा पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं युवक की मौत के बाद हटवरिया गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है.वार्ड नंबर नौ स्थित मृत युवक के घर से निकलने वाले चीत्कार से पूरा माहौल गमगीन हो गया है.
जानकारी अनुसार बुधवार की दोपहर पेशे से मजदूर यसवंत साइकिल से निर्मली बाजार खरीददारी के लिए गया था. इस दौरान पिपरा की ओर से आ रही अनियंत्रित मैक्सिमो वाहन की चपेट में आ कर गंभीर रूप से जख्मी हो गया. स्थानीय लोगों द्वारा आनन फानन में जख्मी युवक को अस्पताल ले जाया जा रहा था. लेकिन सदर अस्पताल पहुंचने से पूर्व ही जख्मी युवक ने दम तोड़ दिया.घटना की जानकारी मिलते ही मृत युवक के परिजनों में कोहराम मच गया. काफी संख्या में लोग युवक का हाल-चाल लेने एवं उसे देखने के लिए अस्पताल की ओर रवाना हो गये.मृतक के परिजनों के करुण क्रंदन से पूरे हटवरिया गांव का माहौल गमगीन हो गया है.स्थानीय सरपंच देवेंद्र कुमार ने बताया कि जगदीश मंडल के दो पुत्रों में यसवंत छोटा था. जबकि यसवंत का बड़ा भाई शारीरिक एवं मानसिक रूप से बीमार है.इस स्थिति में संपूर्ण परिवार के भरण पोषण की जिम्मेवारी यसवंत के ऊपर ही थी. यसवंत के असमय काल के गाल में समा जाने से परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. वहीं सदर अस्पताल शव पहुंचने के बाद सदर थाना के अवर निरीक्षक लाल मोहम्मद ने शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया. पिपरा पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement