दो दिवसीय अभ्यास वर्ग शिविर का हुआ समापन
Advertisement
जातिवाद की भावना को खत्म करने की जरूरत
दो दिवसीय अभ्यास वर्ग शिविर का हुआ समापन राघोपुर : पिपराही स्थित राम प्रसाद सावित्री देवी सरस्वती शिशु मंदिर में बजरंग दल द्वारा आयोजित दो दिवसीय अभ्यास वर्ग शिविर का समापन रविवार को हुआ. कार्यक्रम के दौरान विश्व हिन्दू परिषद के प्रांतीय मंत्री जवाहर झा, प्रांतीय उपाध्यक्ष अमरनाथ सिंह, जिला अध्यक्ष अनिल कुमार महतो, अररिया […]
राघोपुर : पिपराही स्थित राम प्रसाद सावित्री देवी सरस्वती शिशु मंदिर में बजरंग दल द्वारा आयोजित दो दिवसीय अभ्यास वर्ग शिविर का समापन रविवार को हुआ. कार्यक्रम के दौरान विश्व हिन्दू परिषद के प्रांतीय मंत्री जवाहर झा, प्रांतीय उपाध्यक्ष अमरनाथ सिंह, जिला अध्यक्ष अनिल कुमार महतो, अररिया जिला संयोजक मनोज सोनी, बजरंग दल के प्रांतीय संयोजक राहुल मेहता, कोसी विभाग मंत्री राधा कृष्ण त्यागी, संयोजक कमलेश सम्राट आदि ने अभ्यास वर्ग के विभिन्न सत्रों को संबोधित किया. मौके पर उन्होंने संगठन के विचारधारा पर प्रकाश डाला.
इस दौरान संगठन के महत्व व कार्यकर्ताओं के कार्यक्षेत्र की भी जानकारी भी दी गयी. समापन सत्र को संबोधित करते हुए भाजपा नेता शालिग्राम पांडेय व सचिन माधोगड़िया ने कहा की विश्व हिन्दू परिषद् व बजरंग दल समाज हित में कार्य करने वाला संगठन है, जो भेद-भाव से अलग हट कर कार्य करती है. वर्त्तमान समय में ऐसे संगठनों की महत्ता बढ़ जाती है. उन्होंने कहा कि हिन्दू में व्याप्त जातिवाद, उंच-नीच आदि के भावना को समाप्त कर ही देश का हित किया जा सकता है. इस अवसर पर संतोष झा सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement