रेड क्रॉस सोसाइटी. डाले गये वोट
Advertisement
मतदान से सदस्यों का हुआ चयन
रेड क्रॉस सोसाइटी. डाले गये वोट रिमझिम फुहारों के बीच रविवार को समाहरणालय स्थित टीसीपी भवन में रेड क्रॉस सोसाइटी के कार्यकारणी सदस्यों का चुनाव शांति पूर्ण माहौल में संपन्न हुआ. मतदान को लेकर जहां जिला प्रशासन के निर्देश पर व्यापक तैयारी की गयी थी. सुपौल : रिमझिम फुहारों के बीच रविवार को समाहरणालय स्थित […]
रिमझिम फुहारों के बीच रविवार को समाहरणालय स्थित टीसीपी भवन में रेड क्रॉस सोसाइटी के कार्यकारणी सदस्यों का चुनाव शांति पूर्ण माहौल में संपन्न हुआ. मतदान को लेकर जहां जिला प्रशासन के निर्देश पर व्यापक तैयारी की गयी थी.
सुपौल : रिमझिम फुहारों के बीच रविवार को समाहरणालय स्थित टीसीपी भवन में रेड क्रॉस सोसाइटी के कार्यकारणी सदस्यों का चुनाव शांति पूर्ण माहौल में संपन्न हुआ. मतदान को लेकर जहां जिला प्रशासन के निर्देश पर व्यापक तैयारी की गयी थी. वहीं मतदान को लेकर रेड क्रॉस सोसाइटी के सदस्यों में खासा उत्साह का माहौल बना हुआ था.
मतदान प्रारंभ होने के निर्धारित समय 08:00 बजे से पूर्व ही दर्जनों की संख्या में मतदाता समाहरणालय पहुंच कर मतदान के लिए इंतजार करते देखे गये. यही वजह है कि रविवार रहने के बावजूद समाहरणालय परिसर में दिन भर लोगों की भीड़ जुटी रही. इस दौरान सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किये गये थे. इस दौरान विधान परिषद के उप सभापति सह एमएलसी हारुण रशीद एवं पिपरा के विधायक सह आंतरिक संसाधन सह केंद्रीय सहायता समिति के सभापति यदुवंश कुमार यादव ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
कार्यकारणी समिति सदस्यों के चुनाव हेतु कुल 575 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.03:00 बजे तक चले मतदान की प्रक्रिया के बाद पर्यवेक्षक सह अपर समाहर्ता अजय कुमार झा एवं पीठासीन पदाधिकारी सह जिला भू-अर्जन पदाधिकारी विमल कुमार मंडल के देखरेख में मतगणना का कार्य प्रारंभ किया गया. मतगणना को लेकर टीसीपी भवन में तीन टेबुल लगाये गये थे. जिस पर तीन-तीन की संख्या में कर्मी व एक-एक अधिकारियों को लगाया गया था.
शांतिपूर्ण माहौल में मतगणना संपन्न होने के बाद पीठासीन पदाधिकारी विमल कुमार मंडल द्वारा परिणाम की घोषणा की गयी. घोषित परिणाम के अनुसार कार्यकारिणी सदस्य के रूप में कन्हैया सिंह, नीलम कुमारी, सुब्रत मुखर्जी, अमरेंद्र कुमार अमर, चंद्रशेखर चौधरी, गोविंद पासवान, राम कुमार चौधरी, खुर्शीद आलम, अभय तिवारी, दयानंद ठाकुर निर्वाचित घोषित किये गये. वहीं 57 मतों को रद्द कर दिया गया. पीठासीन पदाधिकारी ने बताया कि कार्यकारिणी समिति में निर्वाचित इन सभी दस सदस्यों द्वारा कमेटी का गठन किया जायेगा. समाचार प्रेषण तक इसके लिए तिथि का निर्धारण नहीं किया गया. इस अवसर पर बीडीओ आर्य गौतम, बीएसओ अनिल कुमार मंडल सहित अन्य अधिकारी
उपस्थित थे.
सहमति नहीं होने के कारण हुई वोटिंग
रेड क्रॉस सोसाइटी के कार्यकारिणी सदस्य के चुनाव हेतु रविवार को मतदान का कार्य संपन्न कराया गया. मतदान कराने के पीछे वहज यह थी कि जिला पदाधिकारी द्वारा इससे पूर्व दो-दो बार बैठक का आयोजन कर सदस्यों के बीच आम सहमति से कमेटी के गठन का प्रयास किया गया. लेकिन दोनों ही बैठक में आम सहमति नहीं बन पायी. दो माह पूर्व डीएम के निर्देश पर रेड क्रॉस भवन में बैठक बुलायी गयी.
लेकिन आपसी तालमेल एवं हो हंगामे के कारण नियुक्त पीठासीन पदाधिकारी द्वारा चुनाव को स्थगित कर दिया गया. जिसके बाद पुन: गत 29 जून को बीएसएस कॉलेज के सभागार में बैठक बुला कर आम सहमति का प्रयास किया गया. लेकिन इस बार भी सफलता नहीं मिली और बैठक की अध्यक्षता कर रहे जिला पदाधिकारी बैद्यनाथ यादव ने रविवार की तिथि निर्धारित कर मतदान कराने का आदेश जारी कर दिया. रविवार को हुए चुनाव में कुल 22 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे. इनमें से दस प्रत्याशियों को विजयी घोषित किया गया.
किसको मिले कितने वोट : 1. अनिल यादव -136, 2. अभय कुमार तिवारी -177, 3.अमरेंद्र कुमार अमर- 221, 4.राम कुमार चौधरी- 202, 5. कन्हैया प्रसाद सिंह-294, 6. खुर्शीद आलम -200, 7. गोविंद पासवान-216, 8.चंद्रशेखर चौधरी-219, 9.दयानंद ठाकुर -171, 10. नीलम कुमारी-251, 11. बैजू कुमार चौधरी-143, 12. मनोज कुमार जैन-163, 13.मिथिलेश कुमार दत्त-152, 14. मीरा सिन्हा- 55, 15. रतन झा- 63, 16. रामप्रवेश साह-92, 17. शंभु कुमार चौधरी-94, 18. रुद्र प्रताप लाल- 85, 19. सुब्रत मुखर्जी -239, 20. सुभाष कुमार- 14, 21. सुरेंद्र नारायण पाठक-143, 22. हफीजुर्र रहमान- 155
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement