छातापुर : थानाक्षेत्र स्थित राजवाड़ा के समीप शनिवार को ऑटो रिक्शा पलट जाने के कारण उसमें सवार आधा दर्जन महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई. सवारी से खचाखच भरी ऑटो लालजी चौक से छातापुर आ रही थी. इसी क्रम में ऑटो राजवाड़ा के समीप एक बच्चे को बचाने के क्रम में अनियंत्रित होकर पलट गई. दुर्घटना के बाद जख्मियों के रोने चिल्लाने की आवाज सुनकर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई और जख्मी महिलाओं को ऑटो से निकालकर पीएचसी छातापुर पहुंचाया गया. जहां जख्मियों की स्थिती को देखकर परिजनों के बीच ऊहापोह की स्थिति बनी रही.
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आटो को कब्जे में ले लिया लेकिन चालक मौके से फरार बताया जा रहा हैं. जख्मियों में 35 वर्षिया हरिहरपुर निवासी आफरीन नरहैया निवासी 45 वर्षिया सहिला खातून राजवाड़ा निवासी संजारूण व शकिला खातून तथा महद्दीपुर निवासी 50 वर्षिया चंद्र देवी प्रमीला देवी व 55 वर्षिया मीना देवी शामिल हैं. जिसमें किसी का हाथ टूट गया तो किसी का पैर टूटा हुआ था.
नाक व सिर पर गंभीर चोटों के साथ कई जख्मी खून से लथपथ पहुंची थी. मौजूद डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद तीन जख्मी महिलाओं की स्थिति को नाजुक देखते हुए उसे बेहतर उपचार के लिए बाहर रेफर कर दिया. उपचाररत जख्मी मीना ने बताया कि वह महद्दीपुर से दतुआ जाने के लिए लालजी चौक से छातापुर बाजार आ रही थी. आॅटो में तकरीबन डेढ़ दर्जन सवार बैठे थे. राजवाड़ा पहुंचने से पूर्व ही एक बच्ची को बचाने के क्रम में ऑटो पलटकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस बाबत पूछने पर थानाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार मिश्र ने बताया कि दुर्घटना में पांच महिलाएं जख्मी हुई है.