रेडक्रॉस सोसाइटी के 859 सदस्य रविवार को करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग
Advertisement
रेडक्रॉस का चुनाव आज 22 प्रत्याशी मैदान में
रेडक्रॉस सोसाइटी के 859 सदस्य रविवार को करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग सुपौल : रेडक्रॉस सोसाइटी के जिला कमेटी के गठन के लिए जिला प्रशासन द्वारा सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. मतदान का कार्य रविवार को समाहरणालय स्थित टीसीपी भवन में संपन्न कराया जायेगा. जिला पदाधिकारी बैद्यनाथ यादव द्वारा स्वच्छ एवं निष्पक्ष माहौल […]
सुपौल : रेडक्रॉस सोसाइटी के जिला कमेटी के गठन के लिए जिला प्रशासन द्वारा सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. मतदान का कार्य रविवार को समाहरणालय स्थित टीसीपी भवन में संपन्न कराया जायेगा. जिला पदाधिकारी बैद्यनाथ यादव द्वारा स्वच्छ एवं निष्पक्ष माहौल में मतदान संचालित कराने के लिए अपर समाहर्ता सह जिला लोक शिकायत पदाधिकारी अजय कुमार झा को प्रेक्षक बनाया गया है.
जबकि जिला भू-अर्जन पदाधिकारी विमल कुमार मंडल को पीठासीन पदाधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी गयी है. गौरतलब है कि मतदान के माध्यम से रेडक्रॉस के 10 सदस्यीय कार्य समिति का गठन किया जायेगा. उक्त पद के लिए होने वाले चुनाव में 22 प्रत्याशी मैदान में हैं. जिनमें क्रमश: अनिल कुमार, अभय कुमार तिवारी, अमरेंद्र कुमार अमर, अरुण कुमार, कन्हैया प्रसाद सिंह, खुर्शीद आलम, गोविंद पासवान, चंद्रशेखर चौधरी, दयानंद ठाकुर, नीलम कुमारी, बैजू कुमार चौधरी,
मनोज कुमार जैन, मिथिलेश कुमार दत्त, मीरा सिन्हा, रतन झा, राम प्रवेश साह, शंभू कुमार चौधरी, रुद्र प्रताप लाल, सुब्रत मुखर्जी, सुभाष कुमार, सुरेंद्र नारायण पाठक एवं हफीजुर रहमान शामिल हैं. चुनाव में रेडक्रॉस सोसाइटी के 859 सदस्य रविवार को अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. मतदान को लेकर सुरक्षा का भी पुख्ता प्रबंध किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement