सुपौल : जिला मुख्यालय स्थित हजारी उच्च विद्यालय के छात्रों के दो गुट में गुरुवार को जम कर मारपीट हुई. इस घटना में एक गुट के आधा दर्जन से अधिक छात्र जख्मी हो गये. सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने जख्मी छात्रों को उपचार के लिए सदर अस्पताल भेजवाया. वहीं पुलिस के आलाधिकारी भी घटना स्थल पर पहुंच कर मामले से अवगत हुए. कुछ देर के लिए स्कूल परिसर सहित आसपास के क्षेत्रों में तनाव व्याप्त हो गया.
हालांकि पुलिस के हस्तक्षेप के बाद स्थिति पर काबू पा लिया गया. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है. जख्मी छात्र एजाज अंसारी, रेहान, साकीर, तौकीद अली, साजिद, अनश, मोजमीन और फजल रहमानी को उपचार के बाद सदर अस्पताल से घर भेज दिया गया है. पुलिस जख्मी छात्रों द्वारा दिये गये आवेदन के आलोक में कार्रवाई में जुटी है. घटना के बाद जिला मुख्यालय के बाहर से आ कर विद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों के बीच दहशत का माहौल है.