छातापुर : करजाईन बाजार क्षेत्र से एक पखवाड़ा पूर्व अपहृत किशोरी को भीमपुर चौक के समीप से पुलिस ने गुरुवार को बरामद कर लिया. गुप्त सूचना के आधार पर करजाईन व भीमपुर पुलिस द्वारा की गयी संयुक्त कार्रवाई में यह सफलता मिली है. बरामदगी के बाद अपहृत किशोरी के मेडिकल जांच व 164 के बयान हेतु आवश्यक कार्रवाई में पुलिस जुट गयी है.थानाध्यक्ष भीमपुर ब्रजेश कुमार चौहान ने पूछने पर बताया कि
अपहृता के पिता के आवेदन पर करजाईन थाना कांड संख्या 56/16 दर्ज है. जिसमें स्थानीय दो युवकों के सहयोग से भीमपुर थानाक्षेत्र के ठुंठी निवासी युवक राज राय पर अपहरण का आरोप लगाया गया था. इसी क्रम में गुरुवार को गुप्त सूचना के आधार पर भीमपुर चौक से ही अपहृत किशोरी को बरामद कर लिया गया.जबकि आरोपी युवक फरार है. बताया जाता है कि आरोपी युवक राज राय प्रतापगंज में रहकर पढ़ाई करता था
. जहां अपहृता अपने बहनोई के घर आया करती थी. वहीं पर दोनों के बीच परिचय हुआ और परिचय के बाद नजदिकियां बढ़ी जिसके बाद प्रेम परवान चढ़ने लगा. यह बात युवक के परिजनों तक पहुंच गई. परिजन ने युवक को पढ़ने के लिए फारविसगंज में भर्ती करवा दिया.लेकिन प्रेम की गहराई में पहुंच चुके युवक व किशोरी दूरियां बढ़ने पर मोबाइल का सहारा लेने लगे. फिर सुनयोजित तरीके से प्रेमी युगल घर से भाग निकले.