17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चचरी के सहारे आवागमन

उदासीनता. भेंगाधार पर पुल नहीं रहने से लोग परेशान प्रखंड के चिलौनी उत्तर पंचायत में भालूकूप गांव के समीप भेंगाधार के ऊपर पुल नहीं रहने के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लोग चचरी पुल पर आवागमन करने को मजबूर हैं. इस ओर न तो िवभागीय अधिकारी और न ही जनप्रतिनिधि […]

उदासीनता. भेंगाधार पर पुल नहीं रहने से लोग परेशान

प्रखंड के चिलौनी उत्तर पंचायत में भालूकूप गांव के समीप भेंगाधार के ऊपर पुल नहीं रहने के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लोग चचरी पुल पर आवागमन करने को मजबूर हैं. इस ओर न तो िवभागीय अधिकारी और न ही जनप्रतिनिधि ध्यान दे रहे हैं.
प्रतापगंज : प्रखंड के चिलौनी उत्तर पंचायत में भालूकूप गांव के समीप भेंगाधार के ऊपर पुल नहीं रहने के कारण लोगों को परेशानी हो रही है. साथ ही उक्त गांव के लोगों को तीन टोलिया गांव सहित अन्यत्र जाने के लिए टूटी चचरी पुल का ही सहारा बना हुआ है. ज्ञात हो कि इस नदी में सालों भर पानी भरा रहता है. नदी की धारा तेज रहने के कारण लोगों को किसी भी समय नदी के उपर लगाये गये चचरी के समाहित होने का खतरा बना रहता है.
लेकिन विभाग द्वारा भेंगा धार के उपर पुल निर्माण कार्य नहीं कराये जाने के कारण लोगों को अपनी जान जोखिम में डाल कर चचरी के सहारे आवागमन करने के लिये विवश होना पड़ रहा हैं.
हजारों की आबादी को आवागमन में परेशानी : स्थानीय ग्रामवासियों ने बताया कि तीनटोलिया स्थित पुरानी दुर्गा मंदिर के बगल से निकलने वाली कच्ची सड़क भालूकूप गांव होते हुए रामविशन पुर जाती है. इस सड़क मार्ग से हजारों की आबादी का आवागमन तीन टोलिया, सुखानगर होते हुए प्रखंड मुख्यालय तक होता है. लेकिन इस सड़क मार्ग की सबसे बड़ी समस्या है कि दुर्गा मंदिर के पश्चिम ओर भालूकूप टोले के बीच से होकर बहने वाली भेंगा धार के उपर पुल का निर्माण नहीं कराया जाना है. ग्राम वासियों ने बताया कि भेंगा धार का संबंध कटैया, भीमनगर स्थित पन बिजली से है. इसलिये इस धार में पानी का बहाव हमेशा होता रहता है. ऐसे में चिलौनी उत्तर पंचायत का भालूकूप गांव के लोगों को अपने ही पंचायत भवन की आवाजाही करने में अपनी जान जोखिम में डालकर पारगमन करना पड़ता है. इतना ही नहीं लोगों को दैनिक रोजमर्रे की सामग्री सहित छोटी-मोटी आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए ग्रामवासियों को कई किलोमीटर का चक्कर लगाते हुए एनएच 57 से अपने पंचायत व प्रखड मुख्यालय जाना होता है. बताया कि भालूकूप की जनता तीनटोलिया-भालूकूप सड़क मार्ग के पक्कीकरण एवं तत्काल भेंगा धार में पुल निर्माण की मांग करता आ रहा है. जिसे विभाग व स्थानीय जन प्रतिनिधियों द्वारा लगातार अनसूनी की जा रही है. जिस कारण भालूकूप ग्रामवासी बद से बदतर जीवन जीने के लिये मजबूर हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें