सुपौल : जिले में पहली बार इंडियन डेंटल एशोसिएशन (आइडीए) की जिला शाखा का गठन किया गया है. इस बाबत चिकित्सकों की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता डॉ जे लाल ने की. बैठक में सरकार द्वारा हाल ही में लागू किये गये क्लिनिकल स्टेब्लिस्मेंट एक्ट के संबंध में चर्चा की. साथ ही इससे उत्पन्न होने वाली समस्याओं व निदान पर भी विचार किया गया. बैठक के दौरान आइडीए की जिला शाखा के गठन के लिए चुनाव भी कराया गया.
जिसमें डॉ संतोष कुमार झा अध्यक्ष व डॉ अभिषेक कुमार सचिव के रूप में चुने गये. वहीं उपाध्यक्ष के रूप में डॉ रंजन कुमार व संयुक्त सचिव के पद पर डॉ करण अपूर्व का चयन किया गया, जबकि कोषाध्यक्ष की जिम्मेवारी डॉ रोशन कुमार सिंह को सौंपी गयी. प्रशासनिक कमेटी में डॉ सूरज कुमार, डॉ रमेश मेहता, डॉ शहनाज, डॉ बीके मिश्रा व डॉ विकास कुमार का चयन सर्व सम्मति से किया गया. मौके पर आइएमए के जिलाध्यक्ष डॉ सीके प्रसाद, सचिव डॉ बीके यादव, डॉ कन्हैया सिंह, डॉ बिपिन कुमार, डॉ दीपिका, डॉ अजित श्रीवास्तव, डॉ विकास कुमार, डॉ एम चौधरी, डॉ हरिशंकर कुमार आदि मौजूद थे.