23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इलाज के दौरान वृद्धा की मौत, अस्पताल में हंगामा

घटना के बाद आक्रोशितों परिजनों ने चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मियों के साथ की मारपीट सुपौल : सदर अस्पताल में रविवार की देर रात इलाज के दौरान एक वृद्धा की मौत के बाद आक्रोशित परिजनों ने हंगामा किया. इस दौरान हमलावरों ने ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक व अन्य स्वास्थ्यकर्मियों के साथ मारपीट भी की. घटना की सूचना […]

घटना के बाद आक्रोशितों परिजनों ने चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मियों के साथ की मारपीट

सुपौल : सदर अस्पताल में रविवार की देर रात इलाज के दौरान एक वृद्धा की मौत के बाद आक्रोशित परिजनों ने हंगामा किया. इस दौरान हमलावरों ने ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक व अन्य स्वास्थ्यकर्मियों के साथ मारपीट भी की. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल तीन लोगों को हिरासत में लिया.
वहीं सोमवार को पीड़ित चिकित्सक के फर्द बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. घटना को लेकर सदर अस्पताल के चिकित्सकों एवं स्वास्थ्यकर्मियों में आक्रोश व्याप्त है. सदर थाना में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार सदर अस्पताल में रविवार की रात्रि डॉ बीएन भारती अपने ड्यूटी पर तैनात थे. इस दौरान शहर के वार्ड नंबर 17 निवासी 62 वर्षीया वृद्धा फुलो देवी को जख्मी हालात में उपचार के लिए लाया गया.
जख्मी वृद्धा के दोनों पैर के कुल्हा, घुटना और सिर में गंभीर चोटें थी. प्रारंभिक जांच के बाद चिकित्सक ने वृद्धा का एक्स-रे करवाया और तत्काल कच्चा प्लास्टर करवाने की सलाह दी. इस दौरान चिकित्सक अन्य मरीजों का उपचार करने लगे. रात्रि करीब एक बजे मरीज के परिजनों ने चिकित्सक को बताया कि मरीज सांस लेने में परेशानी महसूस कर रही है. चिकित्सक के निर्देश पर स्वास्थ्य कर्मियों ने तत्काल मरीज को ऑक्सीजन लगाया. लेकिन थोड़ी देर बाद मरीज की मौत हो गयी.
मौत से आक्रोशित परिजनों ने इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगा कर चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मियों के साथ मारपीट की और जब चिकित्सक सहित अन्य कर्मी भागने लगे तो हमलावरों ने उन्हें खदेड़ दिया. बीच बचाव करने पहुंचे अन्य मरीजों के परिजनों के साथ ही हमलावरों ने दुर्व्यवहार किया. इस दौरान मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल तीन हमलावरों को गिरफ्तार कर थाना ले गयी.
चिकित्सक डॉ बीएन भारती के फर्द बयान पर इस मामले में थाना कांड संख्या 318/16 दर्ज किया गया है. घटना के सभी नामजद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस मामले की अनुसंधान में जुटी हुई है.
राम इकबाल यादव, थानाध्यक्ष, सुपौल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें