सुपौल : तीन दिनों से कोसी व नेपाल क्षेत्र में हो रही बारिश के थमने के बाद कोसी के जलस्तर में गिरावट दर्ज की जा रही है. बुधवार को कोसी में आये उफान के कारण वीरपुर बराज से कोसी का डिस्चार्ज एक लाख 84 हजार क्यूसेक तक पहुंच गया था. हालांकि बुधवार के शाम से ही जलस्तर में कमी आना शुरू हो गया
. गुरुवार की सुबह छह बजे कोसी का जल स्राव एक लाख 24 हजार 65 क्यूसेक दर्ज किया गया, जबकि शाम चार बजे वीरपुर बराज से कोसी का डिस्चार्ज एक लाख 25 हजार 285 क्यूसेक अंकित किया गया है