शपथ ग्रहण के लिए जा रहे रतनपुरा के मुखिया पर जानलेवा हमला के आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है. इससे इलाके में तनाव है. पुलिस का कहना है कि जिस मोबाइल से धमकी मिली है, उसका डिटेल निकाला जा रहा है, जल्द ही आरोपी गिरफ्त में होंगे. हालांकि गिरफ्तारी नहीं होने से मुखिया समर्थकों में भारी आक्रोश है.
वीरपुर (सुपौल) : रतनपुरा के नवनिर्वािचत मुखिया जब शपथ ग्रहण करने प्रखंड कार्यालय बसंतपुर जा रहे थे तो में मंगलवार की दोपहर अज्ञात अपराधियों ने उन पर जान लेवा हमला कर दिया जिसमें वे बाल बाल बच गये. इस मामले पर आनन-फानन में वीरपुर एसडीपीओ सुधीर कुमार को जानकारी दी गयी. वहीं इस मामले में पूर्व से ही रतनपुरा थाना में थाना कांड संख्या 22/16 सोमवार की रात ही मामला दर्ज कराया गया था.
मुखिया ने कहा : रतनपुरा पंचायत के नव निर्वाचित मुखिया संजीव कुमार उर्फ मंटू मेहता ने बताया कि सोमवार की देर संध्या अज्ञात मोबाइल संख्या 7380919731 से उनके नंबर पर फोन कर 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गयी थी. मंगलवार तक उक्त रकम पहुंचाने की बात कही गयी.
अपराधियों ने पुनः मंगलवार की सुबह 10:23 बजे फिर उसी मोबाइल नंबर से उन्हें फोन किया और पैसे देने की बात कही. साथ ही अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें धमकी देते हुए जान से मार देने की बात भी कही. इस बीच रतनपुरा पंचायत के नव निर्वाचित मुखिया संजीव कुमार उर्फ मंटू मेहता शपथ ग्रहण में भाग लेने बसंतपुर प्रखंड कार्यालय आ रहे थे इसी बीच अज्ञात अपराधियों द्वारा कटैया पवार हाउस के पास बिना नंबर प्लेट के बाइक सवार लोगों द्वारा मुखिया की गाड़ी के काफिले पर हमला किया गया. मुखिया इस आशंका को देखते हुए अपनी गाड़ी को पहले से ही छोड़ कर दूसरी गाड़ी में सवार थे. वीरपुर भीमनगर पथ पर कोल्ड स्टोर के पास भी चार बाइक सवार पहले से घात लगाये हुए थे. स्थिति को देख मुखिया संजीव कुमार ने बलुआ थाना में शरण ली. साथ ही मुखिया जान बचाने में कामयाब रहे.
कहते हैं एसडीपीओ : एसडीपीओ सुधीर कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है. रतनपुरा के नवनिर्वाचित मुखिया को सोमवार की शाम मोबाइल पर धमकी मिली है और जानलेवा हमला की कोशिश भी की गयी है. मामला दर्ज किया जा चुका है और मोबाइल का ट्रेस किया जा रहा है. जांचोपरांत समुचित कार्रवाई की जायेगी.