शव का सिर कुचला हुआ और दोनों हाथ कटे हुए हैं
Advertisement
लापता वृद्ध का क्षत विक्षत शव पाट खेत से बरामद
शव का सिर कुचला हुआ और दोनों हाथ कटे हुए हैं महिलाएं लाश को देखकर शोर करने लगीं छातापुर : थाना क्षेत्र के रामपुर पंचायत स्थित नन्ही टोला लालपुर के समीप शुक्रवार को पाट खेत से एक 65 वर्षीय वृद्ध की क्षत विक्षत अवस्था में शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी. शव की […]
महिलाएं लाश को देखकर शोर करने लगीं
छातापुर : थाना क्षेत्र के रामपुर पंचायत स्थित नन्ही टोला लालपुर के समीप शुक्रवार को पाट खेत से एक 65 वर्षीय वृद्ध की क्षत विक्षत अवस्था में शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी. शव की पहचान स्थानीय चंदेश्वरी ठाकुर के रूप में हुई है, जो बीते सोमवार से ही घर से लापता थे. सूचना के बाद प्रभारी थानाध्यक्ष श्याम सुंदर सिंह मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी शुरू कर दिया.
श्री सिंह ने बताया कि बरामद शव को देखने से हत्या का मामला प्रतीत होता है. बताया कि शव को देखने से ऐसा लगता है कि धारदार हथियार से प्रहार कर हत्या की गयी है.शव का सिर कुचला हुआ और दोनों हाथ कटे हुए हैं.वहीं मृतक का एक पैर भी कुचला हुआ है.बताया कि मृतक का उनके सहोदरों से भूमि बटवारे को लेकर पूर्व से विवाद चल रहा था.जानकारी के मुताबिक मृतक श्री सिंह बीते सोमवार से लापता हो गये थे.
कहीं घूमने चले जाने की आशंका पर परिजन उनके लौटने की प्रतीक्षा कर रहे थे. शुक्रवार को घास काटने गयी महिलाओं ने पाट खेत से दुर्गंध आने के बाद पाया कि वृद्ध की क्षत विक्षत लाश पड़ी हुई है. महिलाओं द्वारा शोर मचाने के बाद गांव के सैकड़ों लोग जमा हो गये.परिजनों द्वारा शव की पहचान करने के बाद पुलिस को मामले की जानकारी दी गयी.इस बाबत पूछने पर प्रभारी थानाध्यक्ष श्री सिंह ने बताया कि बरामद शव को पोस्टमार्टम के लिए सुपौल भेजा जा रहा है.परिजन से आवेदन प्राप्त होने के बाद आगे की कार्रवाई
की जाएगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement