36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो वाहनों की टक्कर में छह लोग जख्मी

जदिया : अररिया-भपटियाही एसएच-76 मुख्य मार्ग में रविवार की अहले सुबह पिलुवाहा पंचायत के लक्ष्मिनिया गांव समीप एक ट्रक एवं स्कार्पियो की हुई आमने-सामने टक्कर में चालक सहित छह लोग जख्मी हो गये. जानकारी अनुसार जदिया निवासी सुरेश कुमार पप्पू अपनी स्कार्पियो वाहन संख्या बीआर-10पी/4298 से सपरिवार पटना एक निजी कार्य से गये थे. लौटने […]

जदिया : अररिया-भपटियाही एसएच-76 मुख्य मार्ग में रविवार की अहले सुबह पिलुवाहा पंचायत के लक्ष्मिनिया गांव समीप एक ट्रक एवं स्कार्पियो की हुई आमने-सामने टक्कर में चालक सहित छह लोग जख्मी हो गये.

जानकारी अनुसार जदिया निवासी सुरेश कुमार पप्पू अपनी स्कार्पियो वाहन संख्या बीआर-10पी/4298 से सपरिवार पटना एक निजी कार्य से गये थे. लौटने के क्रम में श्री पप्पू अपनी पत्नी के साथ पटना में ही रूक गये एवं स्कार्पियो चालक मंगल के साथ अपनी मां, पुत्र व पुत्रवधु, छोटे भाई तथा एक अन्य पड़ोसी चंदन कुमार को वापस घर भेज दिये. जैसे ही स्कार्पियो लक्ष्मिनिया गांव समीप पहुंची. इस दौरान त्रिवेणीगंज की ओर से तेज रफ्तार से आ रही बीआर- जी/1670 नंबर की बालू लदी ट्रक ने उन्हें ठोकर मार दी. जिससे स्कार्पियो चालक सहित उसमें सवार छह लोग जख्मी हो गये.

आनन-फानन में ग्रामीणों द्वारा घटना की जानकारी जख्मी के परिजनों को दी गयी. जानकारी मिलते ही जख्मी के परिजन घटना स्थल पर पहुंच कर सभी जख्मी को उपचार के लिए जदिया लाया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर उपचार के लिए सभी जख्मी को चिकित्सकों ने बाहर रेफर कर दिया. वहीं घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक को छोड़ फरार हो गया. पुलिस मौके पर पहुंचकर दुर्घटनाग्रस्त ट्रक एवं स्कार्पियो को जब्त कर लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें