30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दर्जनों अभ्यर्थियों ने की परीक्षा की जांच की मांग

सुपौल : जिला प्रशासन द्वारा आयोजित कार्यपालक सहायक की परीक्षा में शामिल दर्जनों अभ्यर्थी ने जिला पदाधिकारी को आवेदन देकर लिखित परीक्षा की जांच कराने तथा दोषी कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है. दिये आवेदन में अभ्यर्थियों ने कहा है कि प्रशासन द्वारा कार्यपालक सहायक की नियुक्ति के लिए गत 14 फरवरी को […]

सुपौल : जिला प्रशासन द्वारा आयोजित कार्यपालक सहायक की परीक्षा में शामिल दर्जनों अभ्यर्थी ने जिला पदाधिकारी को आवेदन देकर लिखित परीक्षा की जांच कराने तथा दोषी कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है. दिये आवेदन में अभ्यर्थियों ने कहा है कि प्रशासन द्वारा कार्यपालक सहायक की नियुक्ति के लिए गत 14 फरवरी को लिखित परीक्षा का आयोजन स्थानीय बीएसएस कॉलेज, आरएसएम पब्लिक स्कूल, हजारी उच्च विद्यालय व सुपौल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में किया गया था. परीक्षा में समाहरणालय के कर्मियों को ही वीक्षक बनाया गया था.

अभ्यर्थियों ने परीक्षा में धांधली बरते जाने का आरोप लगाते कहा है कि परीक्षा में कई प्रकार के अनियमितता बरती गयी. इसके कारण योग्य अभ्यर्थियों का भविष्य चिंता का विषय बन कर रह गया है. परीक्षा में फर्जी अभ्यर्थियों को भी शामिल किया गया, जिसकी अभ्यर्थियों की हस्तलिपि मिला कर जांच की जा सकती है. गौरतलब है कि प्रशासन द्वारा कार्यपालक सहायकों की नियुक्ति के लिए दो बार औपबंधिक मेधा सूची का प्रकाशन किया गया.

पुन: इसे रद्द भी कर दिया गया. फिलवक्त प्रशासन ने लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के व्यवहारिक कंप्यूटर परीक्षा लेने का निर्णय किया गया है. साथ ही परीक्षा का कार्यक्रम भी घोषित किया गया है. जिसके बाद लिखित परीक्षा से असंतुष्ट अभ्यर्थियों द्वारा परीक्षा की गुणवत्ता पर सवाल खड़े किये जा रहे है. आवेदन की प्रति आयुक्त, मुख्यमंत्री व बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन को भी दी गयी है. जांच की मांग करने वालों में अभ्यर्थी प्रभात कुमार, रंजीत कुमार, दयानंद मेहता, सुभाष कुमार, अरूण कुमार मेहता, रेणु कुमारी, डेजी कुमारी, आदित्य राज, दीपक कुमार शर्मा, तुलसी विश्वास आदि शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें